26 अप्रैल, 2018 को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हवाई जहाज से कर्नाटक के हुबली में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे. अचानक उनके प्लेन में खराबी आई और वो एक तरफ झुकने लगा और अचानक करीब 8,000 फीट नीचे आ गया. पायलट ने जैसे-तैसे विमान पर काबू पाया. डीजीसीए ने बताया कि अगर 20 सेकंड में राहुल के प्लेन पर काबू नहीं पाया जाता तो यह क्रैश हो सकता था. इसके बाद राहुल ने कहा कि ये भगवान शिव की कृपा थी जिससे वो बच सके. इसलिए वो कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर भगवान के दर्शन के लिए जाएंगे. और 31 अगस्त को राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकल गए.
अब राहुल गांधी कुछ करें और उनके विरोधी इस पर विवाद न करें, ये तो संभव ही नहीं है. पहले अफवाह उड़ी कि राहुल ने काठमांडू के होटल में नॉन-वेज खाना खाया. जिस पर होटल ने सफाई दी और इन्हें गलत बताया. राहुल ने 5 अगस्त को ट्वीट कर राक्षसताल के फोटो अपलोड किए. राक्षसताल कैलाश मानसरोवर के रास्तें में पड़ने वाली एक झील है. अब इन फोटोज पर भी विवाद शुरू हो गया.
विवाद क्या है?
ट्विटर पर एक अकाउंट है प्रीति गांधी. इन्होंने ट्विटर पर खुद को बीजेपी महिला मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज बताती हैं. पीएम मोदी के साथ अपना फोटो लगाया हुआ है. नरेंद्र मोदी और उनके कई मंत्री इन्हें फॉलो करते हैं. प्रीति अक्सर फेक न्यूज फैलाती हैं. इन्होंने एक फोटो ट्वीट किया-
इसका हिंदी में मतलब है कि राहुल गांधी, क्या आप इंटरनेट से तस्वीरें डाउनलोड कर ट्वीट कर रहे हैं. क्या आप सच मे मानसरोवर में हैं या किसी और जगह पर हैं?
जो फोटो प्रीति ने ट्वीट की है उसमें राहुल के ट्वीट का स्क्रीनशॉट है साथ ही गूगल इमेज सर्च के कई सारे फोटोज हैं. इनमें से एक फोटो के ऊपर घेरा बनाया है. और राहुल के ट्वीट किए फोटो के साथ तीर का निशान लगाकर दोनों को एक ही बताया है. प्रीति गांधी के इस ट्वीट को 1,200 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. साथ ही बीजेपी मुंबई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने भी यही फोटो ट्वीट किया जिसे अब तक पांच सौ बार रिट्वीट किया जा चुका है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इसे रिट्वीट किया है. फेसबुक के एक पेज दी इंडिया आई ने भी इसे उल्टे-सीधे मेसेज लगाकर शेयर किया है.
फोटो कहां से आया?
फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमने प्रीति गांधी के अपलोड किए फोटो को जूम किया. इस फोटो पर एक यूआरएल मतलब वेबसाइट का लिंक दिख रहा था. इस पर लिखा था Justdial.com. जस्टडायल एक लोकल सर्च वेबसाइट है. हमने जस्टडायल पर कैलाश मानसरोवर और राक्षसताल के बारे में सर्च किया लेकिन यह फोटो नहीं मिली. फिर हमने राहुल गांधी जस्टडायल सर्च किया. सर्च रिजल्ट में राहुल गांधी की जेडी सोशल की प्रोफाइल आई. जेडी सोशल जस्टडायल की सोशल नेटवर्किंग साइट है. इस प्रोफाइल को जब खोलकर देखा तो जो फोटो ट्विटर पर राहुल गांधी के अकाउंट से अपलोड हुए थे वो यहां भी अपलोड हुए थे. हमने जस्टडायल में बात की तो उन्होंने बताया कि जेडी सोशल पर कोई भी अकाउंट बना सकता है. यहां पर फेसबुक की ही तरह फोटो, वीडियो और टेक्स्ट पोस्ट अपलोड किये जा सकते हैं. ऐसे ही राहुल गांधी के नाम से यह अकाउंट इस वेबसाइट पर है.
प्रीति गांधी के ट्वीट की सच्चाई क्या है?
जो फोटो प्रीति गांधी ने अपलोड की है उस फोटो तक पहुंचने का यूआरएल- https://www.justdial.com/JdSocial/profile/rahulgandhi हमारी पड़ताल में प्रीति गांधी का ट्वीट गलत साबित हुआ. यह फोटो राहुल गांधी के नाम से जस्टडायल सोशल नाम की सोशल नेटवर्किंग साइट पर बने अकाउंट से ली गई है. यही फोटो गूगल इमेज सर्च में दिखाई दे रही है जिसका स्क्रीनशॉट प्रीति गांधी ने अपलोड किया है. इस अकाउंट पर राहुल गांधी के ट्विटर पर अपलोड होने फोटोज मौजूद हैं.
है. लेकिन गूगल इमेज सर्च में इसकी डायरेक्टरी न दिख कर केवल Justdial.com दिखाई दे रहा है. जेडी सोशल पर यह फोटो राहुल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से लिंक कर डाला गया है. इस फोटो को आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं.