विधानसभा चुनावों में जीत के बाद अब कांग्रेस बड़ी ही जोर शोर से अपने मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को पद की शपथ दिलाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। बता दें कि भोपाल में कमलनाथ की ताजपोशी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कल सुबह यानी 18 दिसंबर को कमलनाथ जम्बूरी मैदान में मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। बात अगर सम्पति की की जाये तो बता दें कि कमलनाथ राज्य के सबसे अमीर सीएम बनने जा रहे हैं। लगातार 15 वर्षों तक सीएम रहे “मामा” यानी शिवराज सिंह चौहान से 30 गुना ज्यादा अमीर हैं मध्य प्रदेश के नयी सीएम कमलनाथ। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2018 में दिए गए चुनावी हलफ़नामा के अनुसार वो 7.66 करोड़ के मालिक हैं, लेकिन कमलनाथ का 2014 का चुनावी हलफ़नामा ये बताता है कि वो 206.90 करोड़ रूपये के मालिक हैं। 2018 में उनकी माली हैसियत क्या है, ये तब मालूम चलेगा, जब वो होने वाले उपचुनाव में अपना हलफ़नामा दाख़िल करेंगे। आज से 14 साल पहले 2004 में कमलनाथ के ज़रिए दाख़िल हलफ़नामा बताता है कि 5.18 करोड़ के मालिक थे। साल 2009 में इनकी सम्पत्ति 14.17 करोड़ की थी।यानी दस सालों में उनकी कुल सम्पत्ति में 201 करोड़ का इज़ाफ़ा हुआ। आपको बता दें कि कमलनाथ पहली बार 1980 में लोकसभा चुनाव जीते थे। तब से ही वह कांग्रेस के साथ ही जुड़े हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने एक चुनावी प्रचार के दौरान कमलनाथ को अपना तीसरा बीटा बताया था। तब कांग्रेस ने नारा दिया था —‘इंदिरा के दो हाथ, संजय गांधी और कमलनाथ’. कमलनाथ राजीव गांधी के भी काफ़ी क़रीब रहे हैं।