भारत के सबसे लोकप्रिय नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं, इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था के संबंध में सतर्क रहने का निर्देश दिया है, क्योंकि बकरीद के एन मौके पर उत्तर प्रदेश में कोई अप्रिय घटना ना हो जाए, इसलिए उन्होंने कहा है कि प्रतिबंधित पशुओं या गोवंशीय पशुओं की कुर्बानी के संबंध में विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए.
शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंस कॉल के जरिए सभी जिलों के अधिकारियों को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सुरक्षित कर दिया जाए, उन्होंने हर स्तर पर त्यौहार के शांतिपूर्वक संपन्न कराने सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद रखने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाहें रखने का भी निर्देश दिया हैं, योगी आदित्यनाथ ने कड़े शब्दों में कहा है कि बकरीद पर परंपरा के विपरीत किसी भी कार्य की मंजूरी न दिया जाए.
योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्तमान समय में श्रावण मास चल रहा है, जिसमें कावड़ियों द्वारा कांवर यात्रा की जा रही है, ईद-उल-अज़हा के मद्देनजर सतर्क दृष्टि रखी जाए ताकि कोई अप्रिय घटना होने से पहले रोका जा सके, उन्होंने कहा कि बकरीद के अवसर पर सभी जनपदों में गैर परंपरागत रूप से खुले स्थानों पर विशेषकर मिश्रित आबादी वाले या धर्म स्थलों के निकट किसी भी प्रकार के हैं विवाद की आशंकाओं को हर हाल में रोका जाना चाहिए.
योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ईद उल अजहा या बकरीद के अवसर पर किसी भी प्रतिबंधित पशुओं या गोवंशीय पशुओं की कुर्बानी के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है, बकरीद के अवसर पर किसी गाय की कुर्बानी न हो जाए इस पर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से पहले उस घटना को रोका जा सके, बता दें कि 22 अगस्त को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा, इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोग जानवरों को कुर्बानी देते हैं, इस त्यौहार पर अक्सर टकराव की घटनाएं आती रहती हैं, जिसके लिए योगी आदित्यनाथ ने कड़े फैसले लिए हैं, और साथ ही उन्होंने कहा है कि इस बकरीद में किसी भी प्रकार के गाय की कुर्बानी नहीं होना चाहिए.