
बड़ी खबर आ रही है बिहार के भोजपुर जिले से. जहां अचानक दानापुर रेल मंडल के दानापुर रेलवे स्टेशन के समीप दानापुर-आनंद बिहार जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी हो गई. जिसको लेकर रविवार को अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इंजीनियरों को रेल प्रशासन के अधिकारियों ने बुलाया. कर्मियों ने जांच की शुरुआती जांच में विल टूटने की बात कही.
हालांकि अभी जांच चल रही है. घटना रविवार की दोपहर 4:15 बजे की है. दानापुर से जैसे ही ट्रेन खुली अचानक तेज झटके के साथ उतर गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने पटरी से ट्रेन उतरने के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाया होगा. हालांकि इस मामले में अभी अधिकारी जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है.
बता दें कि दानापुर-आनंद बिहार जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन अचानक ही बेपटरी हो गई. वहीं सूचना यह मिल रही है कि कोई भी यात्री हताहत नहीं है लेकिन वहां इस घटना से अफरा-तफरी तो जरूर मच गई है.
गौरतलब हो कि यह घटना आज यानि रविवार दोपहर की बताई जा रही है. हालांकि यहां पर आपको यह जरूर बता दें कि इस तरह की घटना रेल मंत्रालय पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. तमाम सुविधाओं के बाद भी इस तरह की घटना का होना कोई छोटी बात तो है नहीं. इस तरह की लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती थी. लेकिन सवाल अब यह उठता है कि क्या इन घटनाओं से रेल मंत्रालय कभी सबक लेगा या नहीं.