राहुल गांधी ने अपने भाषण को खत्म करते हुए कहा कि आपने मुझे मेरा धर्म समझाया और हिंदू होने का मतलब समझाया, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं
लोकसभा में अविश्वास प्रस्तान के दौरान एक रोचक वाकया हुआ. जब राहुल गांधी ने अपना भाषण खत्म करने के बाद पीएम मोदी को गले लगाया. अपने भाषण में राहुल गांधी ने सरकार पर जबरदस्त हमला किया. राहुल गांधी ने अपने भाषण को खत्म करते हुए कहा कि आपने मुझे मेरा धर्म समझाया और हिंदू होने का मतलब समझाया, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं. आपके लिए मेरे अंदर, नफरत, गुस्सा है, आप मुझे पप्पू कह सकते हो. लेकिन मेरे अंदर आपके लिए गुस्सा नहीं है. एक कर के मैं आप सब के अंदर से गुस्सा निकालूंगा और सब को कांग्रेस में शामिल करूंगा. इतना कहने के बाद राहुल गांधी पीएम मोदी के तरफ बढ़े और उनकी सीट पर जाकर उन्हें गले लगा लिया.
इसके बाद पीएम मोदी राहुल गांधी को वापस बुलाकर उनसे हाथ मिलाया और उनकी पीठ थपथपाई. इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी से मुस्कुराते हुए कुछ कहा भी. इसके बाद जब वो सीट पर बैठे तो पास में बैठे अपने सांसदों की तरफ देखते हुए आंख भी मारी. इस दौरान राहुल मुस्कुराते हुए दिखे.
साभार : फर्स्टपोस्ट