बॉलीवुड के 'बाबा' यानी कि संजय दत्त आज 59 साल के हो गए हैं। छोटी उम्र से लेकर बड़े होने तर संजय की कहानी किसी फिल्म से कम नही है। संजय की जिंदगी में काफी परेशानियां आईं लेकिन उन्होंने कभी हौंसला नहीं छोड़ा।
मां की नरगिस की मौत के बाद संजय नशे के गर्त में ऐसे चले गए थे जिससे निकालने में उनके पापा सुनील दत्त को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी।
आज हम आपको संजय के जन्मदिन पर उनकी बचपन की कुछ एेसी तस्वीरें दिखाएंगे जिसको आपने पहने नहीं देखा होगा। संजय बचपन से ही बेहद क्यूट और चुलबुले थे।
संजय अपने पिता सुनील दत्त और मां नरगिस के काफी करीब थे। वहीं उनकी मां नरगिस संजय को प्यार से संजू कहकर बुलाती थीं।
बचपन की इन क्यूट तस्वीरों में संजय अपने माता पिता के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
सुनिल और नरगिस के अलावा संजय अपनी बहनों प्रिया और नम्रता के भी बेहद करीब हैं। नरगिस के निधन के बाद संजय दत्त को सही राह पर लाने वाले सुनील दत्त ही थे।
सुनील दत्त ने न केवल संजय दत्त को ड्रग्स की लत से छुटकारा दिलाने में मदद की बल्कि 'रॉकी' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री भी दिलाई थी।
ड्रग्स से छुटकारा मिलने के बाद संजय ने 'जान की बाजी' फिल्म से दोबारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया।
बता दें कि वहीं सुनील और नरगिस के जाने के बाद अब उनकी जगह पत्नी मान्यता ने ले ली हैं। हर मुसीबत की घड़ी में मान्यता संजय के साथ खड़ी रही।
मान्यता अक्सर सोशल मीडिया पर पति संजू के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इतनी मुसीबतें झेलने के बाद संजय अब अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ काफी खुश हैं।