पिछले कई दिनों से कर्नाटक में चल रहे सियासी ड्रामे का आखिरकार अंत हो गया है। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने शनिवार को सदन की कार्रवाई शुरू होने के साथ एक भावुक भाषण दिया और इसके बाद अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया
बेंगलुरु: बेंगलुरु: कर्नाटक में पिछले कई दिनों से चला आ रहा सियासी ड्रामा आखिरकार समाप्त हो गया है। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने आज सदन की कार्रवाई शुरू होते ही एक लंबा और भावुक भाषण दिया और इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने अगर भाजपा को 113 सीटें दी होती तो तस्वीर कुछ और होती।
इससे पहले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने सभी विधायकों को व्हिप जारी करते हुए व्हिप पर हस्ताक्षर किए थे। येदियुरप्पा और श्रीरामुलु ने विधायकी के लिए अपने सांसद पद से इस्तीफा भी दे दिया था। वहीं अपने विधायकों के गायब होने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके दोनों विधायक भाजपा की कैद में हैं।
LIVE UPDATES
4.24 PM: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान करने के बाद राजभवन पहुंचे बीएस येदियुरप्पा
4.15PM: येदियुरप्पा सरकार गिरने के साथ ही कांग्रेस-जेडीएस विधायकों ने सदन में विक्ट्री चिह्न के दिखाकर जश्न मनाया।
4.05 PM: इस्तीफे का ऐलान करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि मैं विश्वास प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ाऊंगा।
4.05 PM: पीएम मोदी ने राज्य में कांग्रेस की सरकार रहते हुए भी कर्नाटक के लिए काम किया। मैं राज्य के किसानों के लिए काम करता रहूंगा।
4.00 PM: लोगों के अच्छे जीवन के लिए कोई भी समर्पण करने को तैयार हूं। मैं राज्य को एक मॉडल स्टेट के रूप में विकसित करना चाहता था- येदियुरप्पा
3.50PM: कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन अवसरवादी है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
3.48PM: कर्नाटक की जनता ने सिद्धारमैया के खिलाफ वोट किया है. चुनाव से पहले कांग्रेस और जेडीएस ने एक दूसरे के खिलाफ प्रचार किया।
- 3.25PM: मैं अपने भाई के साथ ताज वेस्ट एंड में था। कोई भी हमारे संपर्क में नहीं था। मैं आनंद सिंह प्रताप गौड़ा को जानता तक नहीं। मैं यहां तक कि गोल्डफिंच होटल में नहीं गया: सोमशेखर रेड्डी
- 2.50PM: देखिए किस तरह से कड़ी सुरक्षा के बीच कर्नाटक विधानसभा में दाखिल हुए कांग्रेस विधायक प्रताप गौड़ा।
- 02.15 PM: बेंगलुरु: कांग्रेस के विधायक प्रताप गौड़ा विधानसभा में विधायक डीके सुरेश और दिनेश गुंडु के साथ लंच करते हुए।
- 02.10 PM: सूत्रों के मानें तो बहुमत का आंकडा पूरा नहीं होने की स्थित में में फ्लोर टेस्ट का सामना किए बिना ही इस्तीफा दे सकते हैं येदियुरप्पा।
- 01.50 PM: कांग्रेस के लापता विधायक आनंद सिंह बेंगलुरु के गोल्डफिंच होटल से रवाना होते हुए दिखे।
- 01.10 PM: बीजेपी विधायक बीवाई विजेंद्र ने कांग्रेस विधायक की पत्नी को फोन किया और कहा कि वह अपने पति को फोन कर येदियुरप्पा को वोट देने के लिए कहे। विजेंद्र ने कहा कि यदि वह ऐसा करते हैं तो उनके पति को मंत्रालय देने के साथ-साथ 15 करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे: वीएस उगरप्पा, कांग्रेस
- 12.48 PM: कांग्रेस ने फिर लगाया घूस देने का आरोप, कहा- हमारे विधायकों को पैसे के साथ-साथ कैबिनेट पद का भी ऑफर दिया।
- 12.35 PM: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार बोले कि हमारे 2 एमएलए अभी विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। भाजपा के सोमशेखर रेड्डी भी विधानसभा नहीं आए क्योंकि वो हमारे विधायकों का ध्यान रख रहे हैं। हम अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करना चाहते हैं- डीके शिवकुमार, कांग्रेस
- 12.30 PM: भाजपा का पूरी दुनिया के सामने आज पर्दाफाश होगा। वे इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि उनके पास 104 विधायक हैं फिर भी वह हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमारे पास पूरे विधायक हैं। हमारे 2 विधायक अभी यहां नहीं हैं पर मुझे पता है कि वे हमारा समर्थन करेंगे: वीरप्पा मोईली, कांग्रेस
- 12.00PM: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और भाजपा विधायक श्रीरामुलु विधानसभा में मौजदू।
- 11.50 AM: भाजपा के बीएस येदियुरप्पा और बी श्रीरामुलु ने सांसद पद से इस्तीफा दिया. स्पीकर ने इस्तीफा स्वीकार किया।
इससे पहले शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के प्रोटेम स्पीकर के मुद्दे को खारिज कर दिया। कोर्ट ने ऑर्डर करते हुए कहा कि बौपेया ही प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे और बहुमत परीक्षण का स्थानीय चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। दरअसल, कांग्रेस ने केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने के कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।