पाकिस्तान में इन दिनों आम चुनावों की तैयारियां ज़ोर-शोर से हो रही हैं. यहां मुक़ाबला मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच है. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीके इंसाफ, नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लीम लीग और बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी. लेकिन आपको जानकर अचरज होगा कि पाकिस्तान के इस चुनाव में माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन जैसे बॉलीवुड स्टार की भी एंट्री हो चुकी है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये क्या मामला है?
दरअसल, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के एक उम्मीदवार ने एक पोस्टर बनवाया है. मुल्तान से चुनाव में खड़े इस नेता का नाम है सरदार अब्बास डोगर. इन्होंने अपने चुनावी पोस्टर में माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन की 20 साल पुरानी तस्वीरें छपवाई है.
इसके पीछे इनका मक़सद पाकिस्तान में इन स्टार्स और बॉलीवुड फ़िल्मों की लोकप्रियता को भुनाना है. इनका मानना है कि जिस तरह से उनके मुल्क़ में भारतीय फ़िल्मों और स्टार्स का बोलबाला, उससे इनको भी फ़ायदा पहुंचेगा.
ये पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इस पर जमकर चुटकी ले रहे हैं. आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं-
चुनाव पाकिस्तान में हैं, पार्टी इमरान खान की है, तो इन पोस्टर्स में अमिताभ और माधुरी क्यों हैं?