देश के पांच राज्यों में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे और मंगलवार 11 दिसंबर को इन चुनावों के परिणाम सामने आए थे। परिणाम में पता चला कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पांच में से किसी एक राज्य का चुनाव भी जीत न सकी उल्टा कांग्रेस ने भाजपा द्वारा शासित तीन राज्यों में जीत दर्ज कर भाजपा से तीन राज्यों से सत्ता छीन ली है।
कांग्रेस ने अपनी इस जीत पर काफी जश्न मनाया। इस दौरान जश्न की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ चाय के कप और केतली लिए हुए दिख रहे हैं और दो शख्स पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बने हुए लोगो को चाय दे रहे है। इस तस्वीर के वायरल होते है भाजपा नेता तिलमिला गये और सोशल मीडिया पर ही कांग्रेस के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर दी।
कथित तौर पर कांग्रेस की इस हरकत पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी कांग्रेस को निशाने पर लिया और एक ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री ने अपने करियर की शुरुवात बहुत असाधारण तरीके से की। आज के इस घमंड भरे जश्न में मेहनती लोगो के प्रति वह मानसिकता सामने आ गई जो नफरत करती है। अभी तो सिर्फ 24 घंटे हुए है।