19 अक्टूबर को पूरे विश्व में दशहरा (Dussehra) मनाया जाएगा. इस दिन हर गली-नुक्कड़ और बड़े-बड़े मैदानों में रावण (Ravana) का पुतला जलाया जाएगा. बुराई पर अच्छाई की जीत का ये जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा. मैदानों में मेले लगेंगे और मेले में राम और रावण से जुड़े खेल-खिलौने दिखेंगे. एक तरफ परिवार मिलकर चाट खाते हुए रावण वध देखेगा, वहीं, दूसरी ओर कई जगहों पर रावण के इस मृत्यु दिन पर शोक मनाया जाएगा. जी हां, भारत में ऐसे ये 6 मंदिर हैं जहां राम नहीं रावण की पूजा की जाती है. इसके अलावा घर के बड़े बच्चों को विजयदशमी का महत्व समझाते हुए नज़र आएगें तो कुछ आपस में Happy Dussehra के मैसेसेज शेयर करेंगे.
यहां देखें हैपी दशहरा के 10 शानदार मैसेजेस और भेज़ें अपनो को.
टिप्पणियां
अन्याय पर न्याय की विजय
बुराई पर अच्छाई की जय जय कार
यही है दशहरे का त्योहार
Happy Dussehra 2018
Happy Dussehra 2018: वाट्सऐप और फेसबुक के लिए सबसे बढ़िया 10 Dussehra Status
कभी भी दुख का आप पर पड़े ना साया
राम जी के नाम का ऐसा असर है छाया
हर पल धन धन्य आये आपके अंगना
है वियजदशमी पर मेरी यही मनोकामना
Happy Dussehra 2018
हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा
Happy Dussehra 2018
अज्ञान पर हो जाए ज्ञान की विजय
बुराई पर अच्छाई की हो जाए जीत
पाप पर पुण्य पड़ता हैं भारी
आ जाए आपके पास खुशियां सारी
Happy Dussehra 2018
जैसे श्री राम ने जीता लंका को
वैसे अप भी जीतें सारी दुनिया
इस दशहरे मिल जायें आप को
दुनिया भर की सारी खुशियां
Happy Dussehra 2018
करने बुराई का नाश
जगाने दिलों में अच्छाई का एहसास
प्रेम और सत्य की राह दिखने
आ गया हैं दशहरे का त्योहार
Happy Dussehra 2018
रावण के संहार पर दशहरा
अयोध्या वापसी पर मनाते दिवाली है
दुनिया सारे गुण उनके गाती
मेरे श्री राम की हर बात निराली है
Happy Dussehra 2018
दहन पुतलों का ही नहीं
बुरे विचारों का भी करना होगा
श्री राम का करके स्मरण
हर रावण से लड़ना होगा
Happy Dussehra 2018
दशहरा का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाये खुशियां अपार
श्री राम जी करे आपके घर सुख की बरसात
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार
Happy Dussehra 2018
त्याग दी सब ख्वाहिशें
कुछ अलग करने के लिए
'राम' ने खोया बहुत कुछ
श्री राम बनने के लिए
Happy Dussehra 2018