01. ब्रिटिशकाल में वर्ष 1912 में गठित हुए शाही आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
जवाब- इसलिंगटन
02. औरंगजेब के समयकाल में असद खान जो कि सबसे लम्बे समय तक दीवान के पद पर कार्यरत रहे वह कितने वर्षों तक दीवान के पद पर कार्य किया था ?
जवाब- 31 वर्षों तक
03. कौन सा देश विश्व के 90% क्रोमियम का उत्पादन करता है ?
जवाब- दक्षिण अफ्रीका
04. कोट्टायम स्थान का सबंध किस भारतीय राज्य से है ?
जवाब- केरल
05. रविवार को छुट्टी किस लिए दी जाती है ?
जवाब- आजादी से पहले जब अंग्रेज भारत पर राज किया करते थे तब मजदूरों को हफ्ते के सातों दिन काम करना पड़ता था ऐसे में नेता नारायण मेघाजी लोखंडे ने अंग्रेजों से एक दिन की छुट्टी की मांग की अंग्रेजों ने उनकी बात स्वीकार कर ली और 10 जून 1980 को पहली बार रविवार को छुट्टी दी गयी |
06. क्या आप इस गणित की पहेली को हल कर सकते है ?
जवाब- दोस्तों ये सवाल आपके लिए एक चैलेंज है और आपको इसका जवाब कमेंट बॉक्स में देना है
दोस्तों अगर हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो इसे लाइक करे दोस्तों के साथ शेयर करे अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताए. ऐसे ही शिक्षा से जुडी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमें फोलो करना ना भूले क्योंकि हम आपके लिए ऐसे ही शिक्षा से जुड़े जानकारी देते रहते है. जिससे आपको सबसे पहले मिल सके.
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद