पुलवामा हमले में शहीद हुए एक शहीद का सन्देश
मैं शहीद हूं तुम मेरी आन बचाए रखना।
महफूज रखना भारत मां की शान बनाए रखना।
आज मोहब्बत के दिन मोहब्बत निभा चला हूँ।
मैं भारत मां पर अपनी जान लुटा चला हूँ।
मुझे अफसोस नहीं देश पर कुर्बानी का ।
अपने फर्ज की खातिर प्राणों की बलिदानी था।
देना जो चाहो मुझे तुम सच्ची श्रद्धांजलि
तुम आज शपथ यह ले लो भर के अंजलि।
अब कोई मेरे देश पर नजर उठा ना पाए।
फिर से कोई काला दिन कभी इधर ना आए।
तुम बहनों की राखी की लाज बचाए रखना ।
बूढ़ी मां की गोदी का लाल बचाए रखना ।
अब किसी मांग का सिंदूर उजड़ ना जाए ।
अब कोई बच्चा कभी अनाथ हो ना पाए ।
शांति और अमन का संदेश दिये जा रहा हूँ ।
मैं अपनी भारत मां को तुम्हें सौंपे जा रहा हूँ ।
कविता गचौधरी