आइये जानें परिवार
में प्रेम और सुख-शांति बनाए रखने हेतु कुछ महत्वपूर्ण बातें:
- परिवार में
प्रेम बनाए रखने के लिए जरूरी है कि अहं का भाव छोड़ दिया जाए, क्योंकि अहं के होते प्रेम नहीं रह सकता और इसके बिना नहीं
हो सकती है घर में सुख-शांति|
- जीवनसाथी और
बच्चों पर पूरा रखें पूरा विश्वास।
- परिवार के
सदस्यों पर अधिकार जताएं, लेकिन ऐसा व्यवहार न करें, जिससे सदस्य
आपके सामने डरे-सहमे या बंधे हुए महसूस करें। लंबे समय तक ऐसा माहौल रहेगा तो
परिवार से प्रेम गायब हो जाएगा।
- जहां किसी
भी तरह की जकड़न होती है, वहां प्रेम नहीं होता। जहां प्रेम नहीं होता है, वहां धर्म पालन नहीं होता है। इसलिए जरूरी है कि परिवारिक
माहौल में इतना खुलापन हो कि सभी सदस्य अपने विचारों को एक-दूसरे से बांट सकें।
- किसी बात पर
मतभेद या समस्या हो तो परिवार के हित को ध्यान में रखते हुए सभी परेशानियां समय
रहते बातचीत से दूर कर लेनी चाहिए।
- प्रेम की
खासियत है कि उसमें लेने का भाव नहीं होता। इसलिए बच्चों से उम्मीदें पूरी करने के
लिए अपनी मर्जी नहीं थोपनी चाहिए। इससे संतान को घुटन महसूस हो सकती है। उनकी
जिंदगी से जुड़े फैसलों के लिए उनके साथ बातचीत करें। इससे प्रेम और रिश्ता मजबूत
होगा।
- बच्चों का
मन कोमल होता है, इसलिए परिवार के सदस्यों का आपसी व्यवहार और बोलचाल का
बच्चों पर गहरा असर होता है। इसलिए यदि परिवारिक वातावरण स्नेह से भरा होगा तो
अगली पीढ़ी में भी ऐसे ही संस्कार आ जाएंगे।
- महाभारत में
प्रसंग है कि अर्जुन का पुत्र अभिमन्यु मां के गर्भ में ही युद्धकला सीख गया था।
इससे सीख लेकर परिवार का माहौल भी ऐसा बनाएं कि घर के छोटे बच्चे अच्छी बातें
बड़ों से सीख सकें।(साभार:भास्कर.कॉम)