अनुवाद का नियम है कि नाम कभी बदला नहीं जाता है जैसे सूर्य प्रकाश नाम अंग्रेजी में सन लाइट नहीं होगा। पर अंग्रेजी बोलते समय कुछ नाम गलत ढंग से लिये जाते हैं जैसे राम को रामा, भरत को भरता, दशरथ को दशरथा आदि। इस हिसाब से कई नाम ऐसे होने चाहिए जैसे अमित का अमिता, अंकित का अंकिता आदि। अंग्रेजी में भारतीय नाम तो बिगाड़े जाते हैं पर अपने यहाँ के नहीं, कभी भी लिंकन का लिंकना नहीं बोला जाता।
यूरोप की एक और चीज जिसे भारत के लोग ढो रहे हैं वो है रोमन नम्बर। रोमन अंक दुनियाँ की सबसे बेकार लिपि है। इन अंकों का प्रयोग गणित में तो बिल्कुल नहीं होता। यूरोप के लोग अपनी परंपरा या आत्मीय लगाव के कारण रोमन अंकों का प्रयोग जबरदस्ती करते हैं। पर भारतीय लोगों की क्या मजबूरी है जो यहाँ भी रोमन नम्बर का प्रयोग किया जाता है जबकि यह अंक दुनियाँ में सबसे ज्यादा अव्यवहारिक चीज है।