अब वैज्ञानिक भी कहने लगे हैं कि छोटे बच्चों को कॉमिक्स न दें क्योंकि इससे उनका बौद्धिक विकास रुक जाता है। बच्चो के मानसिक विकास के लिए सबसे जरूरी है उनका कल्पनाशील होना। पहले जब दादी-नानी बच्चों को कहानी सुनाती थी तो बच्चे कहानी सुनकर मन में उस चीज की कल्पना करते थे जैसे 'एक राक्षस था' तो हर बच्चा अपने मन में अलग-अलग तरह के राक्षस की कल्पना करेगा। किसी का छोटा तो किसी का राक्षस बहुत बड़ा, किसी का एक आँख का तो किसी का बहुत सारी आँख का तो किसी का कैसा। हर बच्चा अपने हिसाब से उस राक्षस आदि की कल्पना करेगा। पर कॉमिक्स में चित्र होते हैं जिस कारण बच्चा कोई कल्पना नहीं कर पाता।