अपने आपको वैज्ञानिक सोच व आधुनिक कहने वाले पश्चिमी लोगों में कई परम्पराएँ हैं जो उनकी आदिम सोच को दिखाती हैं। वहाँ परम्परा है कि लोग एक ग्रिल में ताला लगाकर चाभी अपने साथ ले जाते हैं। वहाँ ग्रिल में हजारों ताले इकठ्ठे हो गये हैं। जो किसी काम नहीं आते। ऐसे ही एक परम्परा है कि समुद्र में नहाने के बाद लोग अपने कपड़े बाड़ (रेलिंग) पर लटका जाते हैं। इस परम्परा के बारे में पता करने पर पता चला कि पचास साल पहले कोई लड़की ऐसे ही अपने कपड़े वहाँ बनी रेलिंग पर लटका गई थी। उसके बाद धीरे-धीरे और लोगो ने भी वहाँ कपड़े टाँगना शुरू कर दिया और ऐसे यह परम्परा शुरू हो गई।