लोगों ने नये-नये त्यौहार बनाने शुरू कर दिये हैं। उत्तर प्रदेश में कोई दुर्गा पूजा के लिए मूर्तियाँ ला रहा है तो कोई गणेश चतुर्थी के लिए। इन मूर्तियों के विसर्जन के लिए समुद्र तो हैं नहीं फिर कोई नदी में या गाँव के तलाबों में मूर्तियां बहा देते हैं। जिससे पीने के पानी का संकट पैदा हो जाता है।