सन 2000 से पहले की बात करें तो पूरी गली में या कई बार पूरे मोहल्ले में केवल एक या दो कुत्ते ही रहते थे। लेकिन अब 7-8 से लेकर 40 कुत्तों तक का झुण्ड मिल जायेगा। इनकी संख्या इसलिए बढ़ी है क्योंकि लोग बिना सोचे समझे इन्हें खाना खिलाते रहते हैं। पहले बन्दरों के केवल अप्रैल में बच्चे होते थे लेकिन अब पूरे साल भर बन्दरों के बच्चे होते हैं क्योंकि उन्हें खाने को खूब मिल जाता है।