हम किसी को गिफ्ट देते हैं तो उसको रंगीन प्लास्टिक की पन्नी में पैक करते हैं जिसे वो व्यक्ति तुरन्त कचरे में फेंक देता है। त्योंहारो पर तो आपको कचरे में इन गिफ्ट रेफ्ट के ढेर मिलेंगे। ये प्लास्टिक कई सालों तक ऐसे ही रहता है और हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुँचता रहता है।
तो अगली बार किसी को कोई गिफ्ट दे तो उसे कागज के पेपर में पैक कर के दे। या फिर सस्ता तरीका पहले अख़बार में पैक कर के ऊपर से पतंगी कागज लपेट दे।