shabd-logo

बोर्ड परीक्षा फिर नकल माफिया के हवाले करने की तैयारी

30 अक्टूबर 2015

174 बार देखा गया 174
featured image


 फैजाबाद। नकलविहीन परीक्षा का दावा करने वाली सरकार एक बार फिर नकलमाफिया की जमीन तैयार कर रही है। पिछले साल से ही ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण का वादा किया लेकिन वक्त आया तो ऑफलाइन तरीके से ही केंद्र बनाने के आदेश जारी कर दिए। परीक्षकों के परीचय पत्र बनाने की भी कोई तैयारी नहीं और न सीसीटीवी कैमरे के इंतजाम किए जा रहे हैं। सरकार के इन फैसलों से आरोप लग रहे हैं कि शिक्षा माफिया के दबाव में ही ये फैसले लिए जा रहे हैं। 

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण पहले जिला स्तरीय कमिटी करती है। उसके बाद मंडलीय कमिटी और फिर वह प्रस्ताव यूपी बोर्ड के पास जाता है। बोर्ड के पास न तो इतना वक्त होता है और न मॉनिटरिग का कोई सिस्टम। होता यह है कि स्कूल प्रबंधक डीआईओएस से लेकर मंडलीय कमिटी तक हर स्तर पर दबाव बनाकर मनचाहे परीक्षा केंद्र बनवा लेते हैं। इसमें करोड़ों की कमाई के आरोप भी हर साल लगते रहे हैं। इस व्यवस्था में बदलाव के लिए पिछले साल ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की बात उठी थी। इसके तहत डीआईओएस केवल स्कूलों और केंद्रों की लिस्ट बोर्ड को भेज देंगे। यह लिस्ट ऑनलाइन होगी और सॉफ्टवेयर के जरिए केंद्रों का निर्धारण कर दिया जाएगा। किसी को पहले से पता नहीं चलेगा कि किसका केंद्र कहां जाएगा। पूरी तैयारी के बाद अचानक ऑनलाइन केंद्र निर्धारण का फैसला वापस लेते हुए ऑफलाइन तरीके से केंद्र बनाए गए। इस साल फिर कहा गया कि अब ऑनलाइन सेंटर बनेंगे। इतना ही नहीं, स्कूलों से बच्चों की संख्या का ब्योरा भी ऑनलाइन मांगा गया। पूरी तैयारी कर ली गई। यूपी बोर्ड ने खुद भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रस्ताव शासन को भेजे। इसके बावजूद शासन ने जो केंद्र निर्धारण नीति जारी की, उसमें ऑफलाइन पर मुहर लगा दी। सरकार ने कहा था कि अगले सत्र से सीसीटीवी के लिए बजट की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन इस साल भी इसकी कोई तैयारी नहीं है। न तो बजट जारी हुआ और न कोई आदेश। वहीं, नकलविहीन बोर्ड परीक्षा कराने के सवाल पर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा कुछ भी कहने से बचते रहे। एक शिक्षक नेता का कहना है कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं में हर फैसला नकलमाफिया ही करवाते हैं। अचानक ऑफलाइन परीक्षा केंद्र का निर्णय नकलमाफिया से मिलीभगत की ओर इशारा करता है। इसमें बड़े पैमाने पर लेनदेन से इनकार नहीं किया जा सकता। 

58
रचनाएँ
chakrvuyhnews
0.0
न डरेंगे न डराएंगे ,डंके की चोट पर सच दिखाएंगे
1

महान कलाकार ओमप्रकाश जी

28 अक्टूबर 2015
0
4
2

पच्चीस रुपये महीनामें आल इंडिया रेडियो में 'फतेहदीन'नाम के एक प्रोग्राम में काम करने वाले ओमप्रकाशबक्षी एक रईस घर से ताल्लुक रखते थे। गौरतलब है कि 'फतेहदीन' अपनेजमाने का एक बहुत ही सुपर हिट रेडियो प्रोग्राम था। एक बहुत ही अच्छेखासे रईस खानदान में १९ दिसंबर १९१९ को लाहौर में जन्मे ओमप्रकाश का बचपन बह

2

80% लड़कियां छेड़छाड़ से तंग आकर छोड़ देती हैं पढ़ाई

28 अक्टूबर 2015
0
5
3

उत्तर प्रदेश मेंलड़कियों के स्कूल छोड़ने की संख्या में लगातारइजाफा हो रहा है। इसकी तहकीकात की तो एक चौंकानेवाला खुलासा सामने आया है। दरअसल, ज़्यादातर लड़कियां एडमिशन लेने के कुछ ही दिनों बाद मनचलों केछेड़छाड़ से परेशान होकर पढ़ाई छोड़ देतीहैं। इलाहाबाद के एक सरकारीस्कूल में 80 फीसदी लड़कियों ने छेड़

3

"पुरस्कारों" को लौटना

30 अक्टूबर 2015
0
0
0

पहले तो देश के कुछ लेखकों ने अपने पुरस्कार वापस उसी तरह किये थे जैसे कोई व्यक्ति माल हज़म करने के बाद खाली बर्तन वापस करके अपना "बड़प्पन" दिखाने की नाकाम कोशिश करे. जब कुछ और लोगों ने यह देखा कि इस नौटंकी से इन भूले बिसरे लोगों का रातों रात नाम हो गया है और मीडिया मे सब जगह इन्ही के गुणगान गाये जा र

4

डीपी को बाहर रखने जैसा साहस दिखा पाएंगे अखिलेश!

30 अक्टूबर 2015
0
1
0

क्या आठ मंत्रियों की बर्खास्तगी व विभागों के बदलाव के पीछे उनकी खराब इमेज, बुरी परफॉरमेंस और अलोकप्रियता जिम्मेदार है/ ऐसा है तो विवादों में घिरे गायत्री प्रजापति जैसे लोग अब भी मंत्रिमंडल में कैसे बने हुए हैं/ सवाल यह भी है कि क्या मिशन 2017 को लेकर कमान अब पूरी तरह से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हा

5

जामा मस्जिद की इमाम बुखारी के दर सर झुकाते हैं बड़े-बड़े नेता?

30 अक्टूबर 2015
0
1
0

 जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद है। इस मस्जिद में 22नवंबर को शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी अपने बेटे शाबान बुखारीको नायाब इमाम बनाएंगे। शाबान की दस्तारबंदी की रस्म पूरी होगी।इस मस्जिद पर बुखारी परिवार का वर्चस्व रहा है।बुखारी परिवार की राजनीति में हस्तक्षेप करने की परंपरा सबसे पहले अहमद बुखारी के

6

समसामयिक संदर्भ में भगत सिंह के विचार

30 अक्टूबर 2015
0
2
1

  भगत सिंह को भारत के सभी विचारों वाले लोग बहुत श्रद्धा और सम्मान से याद करतेहैं। वे उन्हें देश पर कुर्बान होने वाले एक जज़बाती हीरो और उनके बलिदान को यादकरके उनके आगे विनत होते हैं। वे उन्हें देवत्व प्रदान कर तुष्ट हो जाते हैं औरअपने कर्तव्य की इतिश्री मान लेते हैं। असल में भगत सिंह क्या थे, क्या चा

7

गंदे राजनेताओ की राजनीति में एंट्री बंद हो

30 अक्टूबर 2015
0
4
0

देश में जहा एक तरफ पढे लिखे नवजवान युवाओ की टोली ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हो कर भी अपनी प्रातिभा को मान्य करने के लिए इधर-उधर भटकते है वही अनपढ़ या प्राइमरी पास सांसद , विधायक बन कर देश के पढे लिखे युवाओ की तक़दीर लिखते है | यह हमारे देश की वह तस्वीर है जो प्रगति के रास्ते का खोखला प्रतिबिम्ब बनाती

8

देश के हर नागरिक इस बार दीपावली में कुम्हार द्वारा बने दिये का उपयोग करे

30 अक्टूबर 2015
0
5
2

दीपावली के समय आज के दौर में चाइनीज समाग्रियो के द्वारा देश की जनता अपने घरो को प्रकाशमय करती है इस चमक धमक भरी होड़ में पहले समय के असली दीपावली अब के समय की नकली दीपावली यहाँ पर असली नकली का आश्य दिये और चाइनीज झालर से है | वर्तमान समय में देश की जनता द्वारा कुम्हार के बने दिये को घर की छतो को अशोभ

9

एक ऑटो रिक्शा चलाने वाला जिसका दिल किसी राजा से भी रईस है

30 अक्टूबर 2015
0
5
3

ये है  अबुल हसन , एक ऑटो रिक्शा चलाने वाला जिसका दिल किसी राजा से भी रईस है |वो ग़रीबों, मरीज़ों को अपने ऑटो में मुफ्त में सफर कराते हैं| वो लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार अपने पैसों से करते हैं, वो रोज़ आना 4 ग़रीबों को अपने पैसे से खाना खिलाते हैं और रमज़ान में ये गिनती 20 तक हो जाती है| यही नहीं, हर स

10

तो अब इतिहासकारों ने हालिया घटनाक्रमों पर गंभीर चिंता जताई

30 अक्टूबर 2015
0
3
2

रोमिला थापर, इरफान हबीब, केएन पन्निकर और मृदुला मुखर्जी सहित 53 इतिहासकारों ने सहमत द्वारा जारी संयुक्त बयान में हालिया घटनाक्रमों पर गंभीर चिंता जताई। बयान में दादरी घटना और मुंबई में एक किताब के विमोचन कार्यक्रम को लेकर सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही फेंके जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा गया कि वै

11

करवा चौथ

30 अक्टूबर 2015
0
2
0

करवा चौथ के नशे में डूबे सारे पतियों को ये ज्ञात हो कि बेशक साल में एक दिन उनकी पूजा "भाजपा" के चुनाव चिन्ह से हो, लेकिन बाकी 364 दिन तो "कांग्रेस" और "आप" के चुनाव चिन्ह से ही होनी है।करवा चौथ की शुभ कामनायें! बीवियां एक तो जीने नहीं देती ऊपर से करवा चौथ रखती हैं, मरने भी नहीं देती। करवा चौथ की शुभ

12

अब यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश करेंगे 'खत की बात'

30 अक्टूबर 2015
0
2
1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों से संवाद करने के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी लोगों से संवाद करते नजर आएंगे, लेकिन अखिलेश रेडियो या टीवी पर नहीं बल्कि खत की बात के जरिए जनता के नाम पत्र लिखकर स्वांंद करेंगे।बताया जाता है खत की बात के जरिए स

13

चौथ माता के इस मंदिर में खास चीज बांधने से पूरी होती है मन्नत!

30 अक्टूबर 2015
0
2
1

गुलाबी नगरी की बसावट के बाद यहां के महाराजाओं ने कई आस्था के केन्द्रों का निर्माण करवाया जो वर्षों बाद भी जन जन की आस्था के केन्द्र बने हुए हैं। ऐसा ही एक मंदिर है गोपालजी का रास्ता में चौथ माता का। मंदिर की स्थापना जयपुर की स्थापना के समय की ही बताई जाती है। मंदिर भले ही विशाल न हो लेकिन हजारों लोग

14

सेना में भैंस बलि की परम्परा बंद हो- रक्षा मंत्रालय

30 अक्टूबर 2015
0
1
0

रक्षा मंत्रालय ने सेना को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उसकी यूनिटों में भैंस की बलि देने की रस्म को न होने दिया जाए क्योंकि गौजातीय पशुओं की बलि देना कानून के खिलाफ है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार ये निर्देश दशहरे के त्यौहार के मद्देनजर जारी किए गए थे। सेना की कुछ यूनिटों में यह परम्परा निभाई जात

15

बुध का तुला राशी में गोचर राशि अनुसार जानें आपके जीवन में क्या होगा परिवर्तन

30 अक्टूबर 2015
0
1
0

जीवन की भागदौड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ने से तनाव ने लाइफ स्टाइल में जगह ले ली है। आने वाला समय अच्छाई व बुराई अपने साथ लेकर आता है पर बेहतर जीवनशैली का चुनाव हमें स्वयं ही करना होता है। सोचिए अगर मंथ एंड में आपको यह मालूम हो कि आने वाले पखवाड़े में कौन सा दिन कैसा रहेगा या महत्वपूर्ण दिनों की शुभता-अशुभता क

16

तो ठेके-पट्टे में दखलंदाजी व पंचायत चुनाव में पुत्रों की दबंगई ने कबीना मंत्री अवधेश प्रसाद को दिया झटका

30 अक्टूबर 2015
0
0
0

फैजाबाद। जिले से एकमात्र मंत्री एवं सपा के दिग्गज नेता अवधेश प्रसाद का विभाग छिनने से लोग दंग हैं। सपा के सियासी सफर में नेताजी के हमेशा करीबी रहे अवधेश प्रसाद को ऐसा झटका मिलेगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। हालांकि पार्टी के रणनीतिकार व मंत्री के शुभचितक फिर उन्हें अहम पद से नवाजे जाने की आस लगाए बैठे

17

बहुत हुई महंगाई की मार, मुर्गे से महंगी अरहर की दाल

30 अक्टूबर 2015
0
1
0

आम आदमी पार्टी ने विरोध स्वरूप लगाया स्टालफैजाबाद 3० अक्टूबर ।दाल की कीमतांे में व्यापक वृद्घि से आम आदमी की थाली से दाल गायब होने के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं नें सिविल लाइन तिराहे पर ''बहुत हुई महंगाई की मार, मुर्गे से महंगी अरहर की दाल विरोध स्वरूप स्टाल लगाया और अरहर की दाल और मुर्गे

18

निष्पक्ष इतिहास लिखने की वकालत

30 अक्टूबर 2015
0
0
0

 डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विवविद्यालय के इतिहास, स्ॉस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के अन्तगर्त संचालित श्री राम शोध पीठ में शोध छात्रों के लिए प्रो० किरण कुमार थपलियाल पूर्व विभागाध्यक्ष प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग, लखनऊ विवविद्यालय, लखनऊ एवं प्रो० अमर सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष, प्राचीन भारती

19

क्या नेता जी की मौत के बारे में कोई पांचवा सच कभी सामने आएगा?

30 अक्टूबर 2015
0
2
0

कुंवर समीर शाहीफैजाबाद। अयोध्या से सटे फैजाबाद में सरयू नदी के तट पर गुमनामी बाबा की समाधि है जिसपर जन्म की तारीख लिखी है 23 जनवरी। संयोग है कि यही तारीख नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जन्मतिथि भी है। जबकि मृत्यु की तारीख के सामने तीन सवालिया निशान लगे हैं। समाधि पर अंकित इन सवालिया निशानों की तरह ही गुमन

20

बोर्ड परीक्षा फिर नकल माफिया के हवाले करने की तैयारी

30 अक्टूबर 2015
0
1
0

 फैजाबाद। नकलविहीन परीक्षा का दावा करने वाली सरकार एक बार फिर नकलमाफिया की जमीन तैयार कर रही है। पिछले साल से ही ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण का वादा किया लेकिन वक्त आया तो ऑफलाइन तरीके से ही केंद्र बनाने के आदेश जारी कर दिए। परीक्षकों के परीचय पत्र बनाने की भी कोई तैयारी नहीं और न सीसीटीवी कैमरे

21

हिंदू हल्ला करने लगा है

30 अक्टूबर 2015
0
1
0

यह सवाल इसलिए है क्योंकि टि्वटर, फेसबुक, सोशल मीडिया पर हिंदू का बोलना ट्रेंड बनाने लगा है। हिंदू हल्ला करने लगा है। वह अमेरिका, ब्रिटेन सब जगह नरेंद्र मोदी को हीरो बना रहा है। वह सेकुलर लोगों का चेहरा काला करने लगा है। यह विचित्र और डरावना है। डरावना दूसरों के लिए नहीं बल्कि असंख्य हिंदुओं के लिए भ

22

नास्त्रेदमस की 10 भविष्यवाणियां, जो सच साबित हुई

30 अक्टूबर 2015
0
2
0

महान फ्रेंच भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस का जन्म 14 दिसंबर 1503 को फ्रांस के छोटे से गांव सेंट रेमी में हुआ था। उन्होंने अपनी मशहूर किताब 'द प्रोफेसीज' में 950 भविष्यवाणियों का उल्लेख किया है। उनकी अधिकतर भविष्यवाणियां उनके द्वारा लिखी कविताओं और कोड में छिपी होती थीं। उनकी लिखी कई भविष्यवाणियां बिलकुल स

23

जब ऐसे लोग आपको नमस्ते करें तो समझ लें ये है खतरे की घंटी

30 अक्टूबर 2015
0
2
1

आम तौर पर हम जब भी किसी से मिलते हैं तो नमस्ते करते हैं या हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं। कुछ लोग ऐसे बताए गए हैं, जिनका नमस्कार करना हमारे लिए किसी खतरे की घंटी के समान है। जब भी ये लोग नमस्ते करते हैं, तो निकट भविष्य में किसी संकट के आने की प्रबल संभावना बन जाती हैं। गोस्वामी तुलसीदास द्

24

मंत्रियो के खिलाफ मुख्यमंत्री के फैसले पर नेता जी की मुहर

30 अक्टूबर 2015
0
2
0

सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपने आठ मंत्रियों को बर्खास्त कर और नौ मंत्रियों से उनके विभाग छीन लिए। ऐसे में अब इन मंत्रियों ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के दरबार में हाजिरी लगाकर अपनी सफाई देने पहुंच गए, लेकिन यहां भी उनके लिए नेताजी का दरवाजा बंद मिला। दूसरी ओर, खाली हुई मंत्री पदों को भरने

25

अब संतुलन साधने की चुनौती

31 अक्टूबर 2015
0
1
0

26

भाजपा ने मनाया सरदार पटेल की जयंती

31 अक्टूबर 2015
0
1
0

फैजाबाद 31 अक्टूबर। भाजपा पार्टी कार्यालय पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पजाजलि अर्पित किया गया। जिला अध्यक्ष राम कृष्ण तिवारी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का पटेल जी का सपना था । उन्होने देा की एकता व अखण्डता को एक स

27

सरकार और छुट्टियों की राजनीत

31 अक्टूबर 2015
0
1
0

<!--[if gte mso 9]><xml> <o:OfficeDocumentSettings> <o:RelyOnVML/> <o:AllowPNG/> </o:OfficeDocumentSettings></xml><![endif]--><!--[if gte mso 9]><xml> <w:WordDocument> <w:View>Normal</w:View> <w:Zoom>0</w:Zoom> <w:TrackMoves/> <w:TrackFormatting/> <w:PunctuationKerning/> <w:ValidateAgainstSc

28

कम महत्वपूर्ण नही है 30 अक्तूबर व दो नवम्बर की तिथि

31 अक्टूबर 2015
0
1
0

<!--[if gte mso 9]><xml> <o:OfficeDocumentSettings> <o:RelyOnVML/> <o:AllowPNG/> </o:OfficeDocumentSettings></xml><![endif]--><!--[if gte mso 9]><xml> <w:WordDocument> <w:View>Normal</w:View> <w:Zoom>0</w:Zoom> <w:TrackMoves/> <w:TrackFormatting/> <w:PunctuationKerning/> <w:ValidateAgainstSc

29

आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती पर विशेष

31 अक्टूबर 2015
0
1
0

<!--[if gte mso 9]><xml> <o:OfficeDocumentSettings> <o:RelyOnVML/> <o:AllowPNG/> </o:OfficeDocumentSettings></xml><![endif]--><!--[if gte mso 9]><xml> <w:WordDocument> <w:View>Normal</w:View> <w:Zoom>0</w:Zoom> <w:TrackMoves/> <w:TrackFormatting/> <w:PunctuationKerning/> <w:ValidateAgainstSc

30

जातीय आधार पर घटता गया प्रतिनिधित्व

31 अक्टूबर 2015
0
1
0

<!--[if gte mso 9]><xml> <o:OfficeDocumentSettings> <o:RelyOnVML/> <o:AllowPNG/> </o:OfficeDocumentSettings></xml><![endif]--><!--[if gte mso 9]><xml> <w:WordDocument> <w:View>Normal</w:View> <w:Zoom>0</w:Zoom> <w:TrackMoves/> <w:TrackFormatting/> <w:PunctuationKerning/> <w:ValidateAgainstSc

31

रघुराम राजन बर्खास्त करें पीएम- स्वामी

31 अक्टूबर 2015
0
1
0

देश में असहिष्णुता को लेकर तेज होती चर्चा के बीच रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आपसी सम्मान और सहिष्णुता के परिवेश में सुधार लाने का आह्वान करते हुए आज कहा कि राजनीतिक स्तर से चीजों को ठीक करने की अत्यधिक सक्रियता से प्रगति का मार्ग अवरुद्ध होता है। राजन ने कहा कि भारत की प्रगति के लिए सवाल उठ

32

बिहार चुनाव के चौथे चरण में बीजेपी को हार का संकट..!

31 अक्टूबर 2015
0
1
0

बिहार के राजनीतिक गलियारे में बह रही बयार भाजपाके प्रतिकूल दिखाई दे रही है। यह बात विभिन्न रिपोर्टों के जरिये सार्वजनिक हो चुकी है। राजनीतिक विश्लेषक यह मानते हैं कि भाजपा ने बिहार को बिहार नहीं समझने की ऐतिहासिक भूल की ओर है।मसलन उत्तर बिहार के लिहाज से मुजफ्फरपुर सबसे महत्वपूर्ण शहर है। ऐसा इसलिए

33

तेजनारायण के पुन: मंत्री बनने पर सपाईयों में हर्ष

31 अक्टूबर 2015
0
1
0

अयोध्या। नगर विधायक तेजनारायण पाण्डेय को पुन: मंत्री बनाये जाने से सपाईयों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। अपने नेता के पुन: मंत्री पद की ताजपोशी से हर्षित सपाईयों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी तथा श्री पवन पाण्डेय के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उम्मीद जतायी कि अब अयोध्या के विकास में तीव्रता आय

34

राष्ट्रगान रुकवाने के मामले पर महामहिम की सफाई - नही सुन पाये थे राष्ट्रगान की धुन

31 अक्टूबर 2015
0
1
0

 यूपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाइक ने राष्ट्रगान को बीच में ही रोकवा दिया। यूपी में शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद राष्ट्रगान शुरू हुआ इसी बीच राज्यपाल राम नाइक ने राष्ट्रगान को रोकने के लिए कहा। राज्यपाल के आदेश पर राष्ट्रगान को बीच में ही रोक दिया गया। राष्ट्रग

35

5000 करोड़ की सम्पत्ति का मालिक है छोटा राजन!

31 अक्टूबर 2015
0
2
0

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की संपत्ति को लेकर मुम्बई पुलिस ने अनुमान लगाया है कि वह 4 हजार करोड़ से 5 हजार करोड़ की सम्पत्ति का मालिक हो सकता है। इस संपत्ति का करीब 50 प्रतिशत भारत, खासकर मुम्बई में मौजूद है जबकि बाकी आधा हिस्सा विदेशों में निवेश किया गया है।  पुलिस सूत्रों ने बताया कि छोटा राजन चीन क

36

कमलेश देवी ने सच साबित किया करवाचौथ का व्रत

31 अक्टूबर 2015
0
2
3

एक पत्नी ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखा करवाचौथ का व्रत उस समया सच साबित कर दिया जब उसने अपने पति की जान बचाने के लिए अपना एक किडनी दान में दे दी।  कमलेश देवी ने अपने पति की सलामती के लिए अपनी किडनी देने में जरा भी गुरेज नहीं किया। कमलेश देवी गुरुवार को ही पति को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर लाई

37

मंत्रिमंडल का विस्तार मुलायम का असर या चुनाव पर नजर

31 अक्टूबर 2015
0
2
0

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। अखिलेश मंत्रिमंडल में 5 कैबिनेट, 8 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 8 राज्यमंत्रियों सहित कुल 21 नए चेहरे शामिल किए गए। इस मंत्रिमंडल विस्तार में आखिर किसकी छाप है? सपा सुप्रीमों की, अखिलेश यादव या फिर चुनाव के मद्देनजर क्षेत्रीय-

38

गरीबो की मदद ईश्वरीय पूजा की तरह करें - राजन

31 अक्टूबर 2015
0
1
0

कुमारगंज। अमानीगंज ब्लाक के ग्राम सभा पूरेलाल खां के मजरा झाऊ में अचानक लगी आग से जब आठ निषाद परिवार बेघर हो गये तो समाजसेवी राजन पाण्डेय ने उन्हें आर्थिक मदद के साथ ही बस्त्र प्रदान कर यह एहसास कराया कि उनके रहते वह अकेले नही है। श्री पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि हमें अपनी तरह ही इन गरीबो के दु:खो

39

सोलह माह बाद पवन के घर लौटी खुशी

1 नवम्बर 2015
0
2
0

फैजाबाद। सोलह महीने बाद एक बार फिर राज्यमंत्री बने अयोध्या नगर विधायक तेजनारायण पांडेय पवन तो शुक्रवार को करीब तीन बजे ही लखनऊ रवाना हो गये थे। शनिवार को पवन मंत्री पद की शपथ लेंगे, इसकी सूचना घर में रात दो बजे के करीब मिली। यह जानकारी खुद पवन ने पत्नी अत्ति पांडेय को दीं तो वह चहक उठीं। पवन को पुन:

40

जनपद में एतिहासिक रही दुर्गापूजा व दशहरा में प्रशासनिक व्यवस्था

1 नवम्बर 2015
0
2
1

केन्द्रीय समिति ने किया जिलाधिकारी के माध्यम से प्रशासन का सम्मानफैजाबाद, ०1 नवम्बर। 'आप सभी ने जिन कठिन परिस्थितियों में फैजाबाद जनपद में दशहरा व दुर्गापूजा का उत्सव जितने सुन्दर ढंग से सम्पन्न कराया है नि:सन्देह इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आप सभी धन्यवाद व बधाई के पात्र है' उक्त उद्गार स्थानीय नाका म

41

नव निर्वाचित बीडीसी सदस्य पत्रकार जितेन्द्र यादव को बधाई

2 नवम्बर 2015
0
0
0

रुदौली क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य  प्रत्याशी पत्रकार युवा नेता जितेंद्र यादव नीरज  के विजयी होने पर  चक्रव्यूह इंडिया परिवार की ओर से हार्दिक बधाई। खबर है की अब जितेंद्र ब्लॉक प्रमुखी के प्रबल दावेदार होंगे । इस खबर से बिपक्षियो में खलबली मच गयी है । श्री यादव को जिले के सभी पत्रकारो ने जीत की

42

मोबाइल एप से अपडेट होगी वैक्सीन की जानकारी

2 नवम्बर 2015
0
0
0

फैजाबाद। यूनिवर्सल इम्यूनाइजोशन प्रोग्राम के तहत वैक्सीन की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये भारत सरकार,उत्तर प्रदेश सरकार एवं यूनाइटेड नेशन्स डेवलेपमेंट प्रोग्राम (यू०एन०डी०पी०) के तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग से राज्य में इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई०विन०) कार्यक्रम की शुरूआत की ज

43

दिगम्बर अखाड़ा में हुतात्मा कारसेवको को दी गई श्रद्धांजलि

2 नवम्बर 2015
0
0
0

अयोध्या। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक राजेश पाण्डेय ने सोमवार को दिगम्बर अखाड़ा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार भारत कि आजादी में क्रांतिकारीयों ने अपने प्राणों को भारत मां के चरणों में समर्पित कर दिया ठीक उसी प्रकार से भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर के लिए गुलामी के प

44

भाजपा ने विजयी जिला पंचायत सदस्यों का कार्यालय पर किया जोरदार स्वागत

2 नवम्बर 2015
0
0
0

फैजाबाद ०2 नवम्बर। भाजपा ने पार्टी कार्यालय पर जिला पंचायत चुनाव में पांच विजयी प्रत्याशियों का जिला अध्यक्ष राम कृष्ण तिवारी की अगुवाई में माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी प्रवक्ता दिवाकर सिंह ने बताया कि सोहावल प्रथम पुष्पा सिंह, अमानीगंज प्रथम से यमुना देवी, मिल्कीपुर चतुर्थ आरती प्रि

45

हनुमत जयंती की तैयारियां जोरो पर ,होंगे विविध आयोजन

2 नवम्बर 2015
0
1
0

अयोध्या। कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्दशी 1० नवंबर को हनुमत जयंती मनाई जाएगी। बजरंगबली की प्रधानतम पीठ प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी को जयंती को लेकर सजाने के साथ ही विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हनुमत निवास, हनुमानबाग, हनुमत सदन के साथ अन्य मठ-मंदिरों में जयंती पर्व पर विविध अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा

46

कार्तिक मेले की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

2 नवम्बर 2015
0
2
0

चौदह कोसी परिक्रमा में 24, पंचकोसी मे 2० और मेले में 4० स्टेटिक मजिस्ट्रेट होगें तैनातफैजाबाद। कार्तिक पूर्णिमा मेले के सुरक्षा की पुख्ता योजना तैयार है। प्रशासनिक स्तर पर मेले की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है। मेले के दौरान होने वाले सभी कार्यो को समय से पूरा करने का निर्देश भी कार्

47

विकलांग की सिसकियों पर भी नही पिघला समाजवाद के पुरोधाओ का दिल

3 नवम्बर 2015
0
1
0

प्रदेश में पॉलीटिकल पार्टियां हमेशा से यह कहती आई हैं कि वह गरीबों के लिए ही काम करती हैं। वह उनकी सबसे बड़ी पैरोकार हैं, लेकिन हकीकत के पर्दे पर यह बातें दूर के ढोल सुहावने जैसी ही दिखती हैं। कुछ ऐसा ही नजारा दिखा सपा कार्यालय में, जहां एक विकलांग सपा सुप्रीमो से गुहार लगाने पहुंचा कि अगर उसके पैर

48

हिन्दू-मुस्लिम संघर्ष नहीं था अकबर-प्रताप का संग्राम

7 नवम्बर 2015
0
4
1

भारतीय इतिहास में जो व्यक्ति अपनी बहादुरी और दृढ़ निश्चय के लिए मशहूर हुए हैं, उनमें राणा प्रताप का नाम विशेष आदर से लिया जाता है। इस वर्ष उनकी 475 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। मेवाड़ के गौरव राणा प्रताप का राजतिलक वर्ष 1572 में हुआ। उस समय भारत का सबसे शक्तिशाली राजा विख्यात मुगल सम्राट अकबर

49

गुम होता गांव

7 नवम्बर 2015
0
5
1

वे  शभूषा, सामूहिकता और सादगी गांवों की पहचान रही है जो कम से कम होती चली जा रही है। ग्रामीण पहचान रही पहनावे से स्त्री हो या पुरुष दोनों दूर से ही पहचाने जाते थे। अंगरकी, धोती और सिर पर पहनी जाने वाली पगड़ी वृद्ध पीढ़ी के साथ ही चली जा रही है। पेंट-बुशर्ट, लहंगा, लेहंगी आम हो चली है। कोई भी उत्सव म

50

इंटरनेट: एक नजरिया यह भी

7 नवम्बर 2015
0
3
0

ढोलक बनाने व कचरा बीनने वाले समुदाय के लिए इंटरनेट लाभदायी हो सकता है या यह उन पर अतिरिक्त आर्थिक भार डालेगा? इसके अलावा इंटरनेट पर बढ़ती अश्लीलता क्या इन युवाओं को और अधिक उग्र व नशे का आदी नहीं बनाएगी? जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं होगी तो क्या उनकी स्थिति और खराब नहीं होगी? परंतु कहा जाता है क

51

महज मनोरंजन नहीं : अब 'खेल' बनाते हैं नवाब!

7 नवम्बर 2015
0
6
2

खेलों में आगे आने का यदि कोई अचूक मंत्र है तो वह है ''कैच देम यंगÓÓ जिसका मतलब है छोटी उम्र में ही खेलों में रुचि रखने वाले, स्वस्थ, मजबूत शरीर च इच्छाशक्ति वाले बच्चों को चुनना । स्कूल स्तर से ही उन्हें अच्छे से अच्छा प्रशिक्षण देना, उन्हें सुविधाएं मुहैया कराना, उन्हें अच्छा कैरियर विकल्प व सुरक्ष

52

रिश्वत

7 नवम्बर 2015
0
7
1

 पं. प्रतापनारायण मिश्रक्या कोई ऐसा भी विचारशील पुरुष होगा जो रिश्वत को बुरा न समझे? एक ने तो सैकड़ों कष्ट उठा के, मर-खप के धन उपार्जन किया है दूसरा उसे सहज में लिए लेता है, यह महा अनर्थ नहीं तो और क्या है? हमारी समझ में तो जैसे चोरी करना, डाका डालना और जुआ खेलना है वैसा ही एक यह भी है। कदाचित कोई क

53

वेदों में क्या है!

7 नवम्बर 2015
0
5
0

वेद देव स्तुति से भरे हैं। देवता माने जो देता है। सुर जो सुरा का सेवन करते हैं असुर जो नहीं करते। वेदों में सर्वाधिक प्रार्थना इंद्र की हुई है। पर इसका मतलब यह नहीं कि इंद्र सबसे महत्वपूर्ण देवता हैं। इंद्र के बाद सबसे ज्यादा मंत्र अग्नि पर है। ऋग वेद का आरंभ अग्नि पर लिखी ऋचा से होता है। यह सम्मान

54

महिलाएं और बच्चे भी पहनें हेलमेट

7 नवम्बर 2015
0
6
1

हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन चुकी कुछ बातें हमें शायद ही कभी चौंकाती हैं या गलत लगती हैं। जैसे किसी दो पहिया वाहन पर सवार एक परिवार, जिसमें पुरुष ने तो हेलमेट पहन रखा है लेकिन महिला एवं बच्चे कभी हेलमेट पहने नहीं दिखते। वर्ल्ड हेड इंज्यूरी अवेयरनेस डे (20) के मौके पर चिकित्सकों का कहना है कि

55

बिखरने न दें परिवार

7 नवम्बर 2015
0
5
1

परिवारों का टूटना आज की एक वलंत समस्या है, जिसका हल ढूंढा जाना जरूरी है। दरअसल आज एकल परिवारों में ढेरों सुख-सुविधाओं के बीच पलने वाले बच्चों में सहयोग और समर्पण आदि मूलभूत गुणों का अकसर अभाव होता है। हमें चाहिए कि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और उन्हें सामाजिक बनाएं तभी परिवारों का टूटना रुक

56

पत्नी की कमाई पर हक जताते पति

7 नवम्बर 2015
0
3
0

अभी तक माना जाता था कि कम पढ़े-लिखे, शराबी, जुआरी या अय्याश किस्म के गरीब पति ही अपनी पत्नी की कमाई को हड़प लेते हैं और यदि वह नहीं देती है तो मार ठोकर उससे छीन लेते हैं। लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा और बर्तन साफ करने वाली बाइयों के साथ तो यह हमेशा होता है कि उनके शराबी पति की नजर सदैव पत्नी की आमदनी प

57

गृह लक्ष्मी पर हावी होती लक्ष्मी

7 नवम्बर 2015
0
4
0

प्राचीन काल में दहेज को स्त्रीधन की संज्ञा दी जाती थी। वह स्त्री का अपना धन हुआ करता था। गांव के गांव पूरा साम्राय तक दहेज में दे दिया जाता था लेकिन कन्या को इसके लिए प्रताड़ित नहीं किया जाता था। यहां तक कि कोई राजा युध्द में पराजित हो जाता था तो वह अपनी पुत्री का विवाह विजेता राजा से करके अपने साम्र

58

समाज तन्दुरुस्त और बोध दुरुस्त होना चाहिए

9 नवम्बर 2015
0
4
1

समाज तन्दुरुस्त और बोध दुरुस्त होना चाहिएआये दिन मीडिया के विभिन्न माध्यमों में नए नए मुद्दों पर चर्चा होती रहती है फिर कुछ दिनों तक उसी की लहर चलती है और उसके शांत होने तक एक नई लहर बन जाती है ... जनमानस में इन लहरों का क्या होता है असर ?....कैसे इसका प्रयोग करते होंगे राजनीती के खिलाड़ी ....  जनमान

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए