फैजाबाद। कार्तिक पूर्णिमा मेले के सुरक्षा की पुख्ता योजना तैयार है। प्रशासनिक स्तर पर मेले की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है। मेले के दौरान होने वाले सभी कार्यो को समय से पूरा करने का निर्देश भी कार्यदाई संस्थाओं को दिया गया है। एडीएम सिटी रामनिवास शर्मा ने बताया कि चौदह कोसी परिक्रमा मेला क्षेत्र को पांच जोन और आठ सेक्टर, पंचकोसी परिक्रमा मेले को तीन जोन और पांच सेक्टर व कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान पूरे क्षेत्र को छह जोन और 23 सेक्टर में बांटकर निगरानी की जाएगी। चौदह कोसी मेले में 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पंच कोसी मेले में 2० स्टेटिक मजिस्ट्रेट और कार्तिक मेले में 4० स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। नागेश्वरनाथ, हनुमानगढी, पुल के दोनों तरफ घाटों, पुराने सरयु पुल पर कटरा मोड़ तक और नए पुल तक प्रकाश व्यवस्था रहेगी। 21० ध्वनि विस्तारण यंत्रों से सूचनाएं, प्रमुख मंदिरों में गैस की व्यवस्था, घाटों, मंदिरों व परिक्रमा मार्ग पर बैरिकेडिग, यातायात नियंत्रण के लिए अयोध्या में 158 और परिक्रमा मार्ग पर 6० बैरियर लगाए जाएंगे। प्रमुख स्थानों एवं स्नान घाटों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मेला क्षेत्र में टेंट व्यवस्था, 17 स्थानों पर विश्रम कक्ष, गोताखोर, खाद्य पदार्थो की चेंकिग के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। खोया-पाया कैम्प, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक कैम्प, 1०० अतिरिक्त बसें, सरकारी रेट पर केरोसिन तेल के बिक्री के साथ स्वास्थ्य विभाग के पांच सेक्टरों में 4०० सफाई कर्मचारी और पंचायत विभाग के 13 सौ सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। निगरानी के अन्य प्रबंध भी होंगे।