करवा चौथ के नशे में डूबे सारे पतियों को ये ज्ञात हो कि बेशक साल में एक दिन उनकी पूजा "भाजपा" के चुनाव चिन्ह से हो, लेकिन बाकी 364 दिन तो "कांग्रेस" और "आप" के चुनाव चिन्ह से ही होनी है।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!
बीवियां एक तो जीने नहीं देती ऊपर से करवा चौथ रखती हैं, मरने भी नहीं देती। करवा चौथ की शुभ कामनायें! ताज़ा शोध ताज़ा शोध से पता चला है कि यदि पत्नी करवाचौथ की जगह मौन व्रत रखे तो पति 25 साल तक ज्यादा ज़िन्दा रह सकता है। उल्लू की पूजा लक्ष्मी जी का वाहन (उल्लू) उनसे रूठ गया और बोला, " आपकी सब पूजा करते हैं मुझे कोई नहीं पूजता।" लक्ष्मी जी बोलीं, " अब से हर साल मेरी पूजा से 11 दिन पहले तुम्हारी पूजा होगी। उस दिन से उल्लुओं को पूजने का रिवाज़ शुरू हुआ। तब से दिवाली के ठीक 11 दिन पहले करवा चौथ मनाया जाता है।
गोल्ड का कुछ दिला दो
पत्नी ने करवा चौथ पर पति से कहा, "छोटा मोटा ही सही पर गोल्ड का कुछ दिला दो?" पति: ये ले छोटी गोल्ड फ्लेक।