फैजाबाद 31 अक्टूबर। भाजपा पार्टी कार्यालय पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पजाजलि अर्पित किया गया।
जिला अध्यक्ष राम कृष्ण तिवारी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का पटेल जी का सपना था । उन्होने देा की एकता व अखण्डता को एक सूत्र में बाधने के लिए 6०० रियासतों को तोड़कर एक विस्तृत भारत की रचना की। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल किसानों के आन्दोलन में बारडोली सत्याग्रह किया जो महीनों तक चलता रहा, अन्त मेंं सरकार को झुकना पड़ा और बढ़ा हुआ कर किसानों के ऊपर से वापस लेना पड़ा। राम चन्द्र वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी गुजरात के बड़ौदरा में 267 दिन स्वच्छता का अभियान चलाया जिसमें नेहरू जी ने कहा था कि जब सरदार बल्लभ भाई पटेल लौह पुरूष जब गुजरात में मौजूद हैं तो गुजरात अपने आप में स्वच्छ व स्वस्थ्य है।