अयोध्या। कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्दशी 1० नवंबर को हनुमत जयंती मनाई जाएगी। बजरंगबली की प्रधानतम पीठ प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी को जयंती को लेकर सजाने के साथ ही विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हनुमत निवास, हनुमानबाग, हनुमत सदन के साथ अन्य मठ-मंदिरों में जयंती पर्व पर विविध अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला की जयंती को लेकर रंगरोगन व सजाने-संवारने का कार्य जोरों पर है। रविवार से मंदिर में विशेष पूजन व अनुष्ठान शुरू हो गए। मंदिर के गद्दीनशीन महंत रमेश दास ने बताया कि 1० नवंबर को हनुमान जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी है। परंपरा के मुताबिक मंदिर में अखंड श्रीरामनाम संकीर्तन पाठ की शुरूआत 24 वैदिक पंडितों के द्बारा कर दी गई है, जो दीपावली तक चलेगी। इसी के साथ श्रीरामचरित मानस नवाह्न पारायण पाठ का भी शुभारंभ हो गया है, जो हनुमान जयंती तक चलेगा। बताया कि दो नवंबर से श्री वाल्मीकि रामायण के सामूहिक पाठ की शुरूआत होगी। इसके साथ ही मंदिर में श्री हनुमान चालीसा, श्री हनुमान बाहुक का पाठ, विद्बानों के प्रवचन आदि धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। बताया कि मंदिर की साफ-सफाई के साथ सजाने संवारने का कार्य किया जा रहा है, जिससे पर्व के दिन हनुमानगढ़ी नए रूप में नजर आए। इसके साथ ही हनुमत सदन, हनुमत निवास, हनुमान बाग, श्रीराम वल्लभाकुंज, कनक भवन, लक्ष्मण किला समेत अन्य मठ-मंदिरों में भी हनुमत जयंती पर विविध आयोजन होंगे।