केन्द्रीय समिति ने किया जिलाधिकारी के माध्यम से प्रशासन का सम्मान
फैजाबाद, ०1 नवम्बर। 'आप सभी ने जिन कठिन परिस्थितियों में फैजाबाद जनपद में दशहरा व दुर्गापूजा का उत्सव जितने सुन्दर ढंग से सम्पन्न कराया है नि:सन्देह इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आप सभी धन्यवाद व बधाई के पात्र है' उक्त उद्गार स्थानीय नाका मुजफ्फरा स्थित गणपति गेस्टहाउस में केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति फैजाबाद के द्बारा आयोजित 'सम्मान समारोह' को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आगे कहा कि 'फैजाबाद जनपद के इतिहास में इतनी कठिन पस्थिति में इतने सुन्दर ढंग से इतना बड़ा उत्सव इस तरह सम्पन्न कराने का उल्लेख नहीं है।' सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी फैजाबाद अनिल ढींगरा ने कहा कि यह उत्सव इस विपरीत परिस्थिति मेंे आप सभी के सहयोग व कठिन परिश्रम से ही सम्भव हो सका है। आप लोगों ने जिस एकता व भाई चारे के साथ मिल-जुलकर दाहरा व दुर्गापूजा तथा मोहर्रम का त्योहार इतनी सरलता व सुन्दर ढंग से सम्पन्न कराया उसके लिए वास्तव में जनपद फैजाबाद की आम जनता व आप सभी बधाई के सच्चे हकदार है' कार्यक्रम में जिलाधिकारी फैजाबाद अनिल ढीगरा को केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैजाबाद मोहित गुप्ता को केन्द्रीय समिति के संयोजक राजेन्द्र सिंह राजू ने बुकेंं भेंट करके उनका स्वागत किया।
केन्द्रीय समिति के प्रवक्ता केाव बिगुलर के अनुसार कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा कार्यक्रम में उपस्थित ए०डी०एम०सिटी रामनिवास शर्मा, एस०पी०सिटी आर०एस० गौतम, सिटी मजिस्टेàट वी०पी० पाण्डेय, सी०ओ०सिटी यमुना प्रसाद, अयोध्या नगर पालिका अध्यक्ष राधेयाम गुप्ता, केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से मॉ दुर्गा, प्रभुश्रीराम, एवं केन्द्रीय समिति के संस्थापक श्रद्घेय श्रीभगवान जायसवाल के चित्रों पर माल्यार्पण एवं उनके सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय समिति के वरिष्ठ संरक्षकगण ओमप्रकाा सर्राफ ने जिलाधिकारी, राजेन्द्र सिंह छाबड़ा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रकााचन्द्र गुप्ता ने ए०डी०एम०सिटी०, बार एसोसियेान के पूर्व अध्यक्ष आोक सिंह ने एस०पी०सिटी, दिनेा अग्रहरी ने नगर मजिस्टेàट, जगन्नाथ जायसवाल ने सी०ओ० सिटी, भागीरथ पचेरीवाला ने सी०ओ० टैàफिक के प्रतिनिधि, कांगेे्रस के पूर्व जिलाअध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह ने मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मुनीर आब्दी, संरक्षक ओमप्रकाा जायसवाल ने मोहर्रम कमेटी के सेकेट्री वसी हैदर गुडडू, महिला शक्तिवाहिनी प्रमुख आोका द्बिवेदी ने अधिााषी अधिकारी नगर पालिका को एवं जिलाधिकारी ने अधिााषी अभियन्ता विधुत वितरणखण्ड प्रथम, अधिााषी अभियन्ता विधुत वितरणखण्ड द्बितीय, अधिााषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिााषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड, अधिााषी अभियन्ता जल निगम नागर इकाई, कार्यकारी सचिव विकास प्राधिकरण, प्राासनिक अधिकारी सतवंत सिंह सेठी, को तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने केन्द्रीय समिति अयोध्या, केन्द्रीय समिति गोााईगंज, केन्द्रीय समिति चौरे बाजार, केन्द्रीय समिति भदरसा, केन्द्रीय समिति बीकापुर , केन्द्रीय समिति सोहावल, के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करके केन्द्रीय समिति की तरफ से उन्हें सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता केाव विगुलर द्बारा किया गया । कार्यक्रम केा केन्द्रीय समिति के भगौती प्रसाद दयालु, गुरू शक्ति सिंह, आोका द्बिवेदी, प्रेमनाथ राय , के साथ ही साथ सी०ओ०सिटी, एस०पी०सिटी, ए०डी०एम०सिटी, एस०एस०पी० ने भी सम्बोधित किया । उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में केन्द्रीय समिति के गगन जायसवाल, रामलाल जायसवाल, ािव जी गौड़ डा० शैलेन्द्र विक्रम सिंह, विवके साहू, साकेत किाोर, प्रमोद जायसवाल, राजेा गौड़ सभासद, बजरंगी साहू, अतुल सिंह, आोक कनक, आलोक शंकर, राजेा जायसवाल, पवन निषाद, अखिलेा पाठक, अनिरूद्घ नारायण जायसवाल, सुनील मौर्य, तारकेवर शर्मा, अवधेा तिवारी, जनार्दन पाण्डेय, अवधेा अग्रहरि, रोहिताव चन्द्र राजू, रविकान्त आर्य, राजेश श्रीवास्तव, रोहित अग्रवाल, अंकुा गुप्ता, राधेयाम यादव, नीरज पाठक, ओमप्रकाा ओमी, मुकेा श्रीवास्तव, गुडडू सिंह, अमित तिवारी, राम संजीवन सोनी, सुप्रीत कपूर, सुजीत तिवारी, अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, सुनील वर्मा, भानचन्द्र गुप्ता, आदि केन्द्रीय समिति के कार्यकताã तल्लीनता से लगे रहे, वहीं मेला कैम्प के प्रभारीगण संजय गुप्ता बब्लू , जितेन्द्र आनन्द, आनन्द प्रकाा श्रीवास्तव, धमेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, रामजनम यादव एवं रामानुज सिंह रामा आदि गणमान्य बन्धु कार्यकम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।