एक पत्नी ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखा करवाचौथ का व्रत उस समया सच साबित कर दिया जब उसने अपने पति की जान बचाने के लिए अपना एक किडनी दान में दे दी। कमलेश देवी ने अपने पति की सलामती के लिए अपनी किडनी देने में जरा भी गुरेज नहीं किया।
कमलेश देवी गुरुवार को ही पति को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर लाईं और शुक्रवार को उन्होंने करवाचौथ का व्रत भी रखा। यूपी में मथुरा के गांव नावली के रहने वाले श्यामबाबू आरपीएफ अलीगढ़ में उपनिरीक्षक हैं। वह खैर के मोहल्ला मालीपुरा में पत्नी, दो बेटी व तीन बेटियों के साथ मकान में रहते हैं।
11 माह पूर्व अचानक श्यामबाबू की तबियत खराब हुई। कुछ माह ऐसे ही नीम हकीमों के चक्कर में उपचार कराते हुए गुजर गए। जब हालत नहीं सुधरी तो दिल्ली में अपोलो हॉस्पीटल में उनका इलाज हुआ।
जिसमें श्यामबाबू के दोनों गुर्दे खराब होने की बात पता चली। यह सुनते ही पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्हें किडनी की आवश्यकता थी। कई सामाजिक संस्थाओं से एवं संभावित लोगों से बातचीत भी की गई लेकिन किसी ने हां नहीं की।
इस पर उनकी पत्नी कमलेश देवी ने खुद ही किडनी देने का फैसला किया। कमलेश देवी का ब्लड ग्रुप पति के ब्लड से मैच नहीं कर रहा था। लेकिन डॉक्टरों ने पूरा प्लाजमा चेंज कर किडनी को ट्रांसप्लांट करने लायक बना दिया और ऑपरेशन सफल हुआ।