फैजाबाद। यूनिवर्सल इम्यूनाइजोशन प्रोग्राम के तहत वैक्सीन की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये भारत सरकार,उत्तर प्रदेश सरकार एवं यूनाइटेड नेशन्स डेवलेपमेंट प्रोग्राम (यू०एन०डी०पी०) के तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग से राज्य में इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई०विन०) कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है।इसी दिशा में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देश में फैजाबाद जनपद प्रदेा के आठ जनपदों में से एक चुना गया है जंहा से इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई०विन०) प्रोजेक्ट को प्रदेश में लागू करना है।
नवजात को लगाई जाने वाली वैक्सीन के रियल टेम्प्रेचर और स्टॉक की जानकारी को अपडेट करने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने एक नया मोबाइल एप बनाया है।यह मोबाइल एप व मोबाइल फैजाबाद के सामु०/प्रा०स्वा०के० पर कार्यरत सभी कोल्ड चेन हैण्डलर (कुल 15) को दिये गये हैं जिसमें वह प्रतिदिन वैक्सीन की उपलब्धता एवं खर्च आनलाइन दर्ज करेंगे जिसके लिये फैजाबाद जिले के सभी कोल्ड चेन हैण्डलर को दो दिवसीय प्रािक्षण 2 एवं 3 नवंबर 2०15 को होटल शाने अवध,फैजाबाद में दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण /कार्यशाला का उद्घाटन अपर निदेशक,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,फैजाबाद मण्डल,फैजाबाद डॉ०एच०एन०तिवारी ने किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०प्रमोद कुमार ने कोल्ड चेन को टीकाकरण कार्यक्रम की रीढè बताया। जिले के सभी कोल्ड चेन हैण्डलर्स को एक-एक एण्ड्रायड स्मार्ट फोन का वितरण अपर निदेाक एवं मु०चि०अ० महोदय द्बारा किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ० अहमद अब्बास आगा सीनियर प्रोजेक्ट ऑफीसर यू०एन०डी०पी०,देवव्रत ई०वाई० अविनाश सेम्स ने लखनऊ से आकर प्रशिक्षण दिया।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०ए०के०सिंह तथा सुश्री सबा कलीम प्रोजेक्ट आफीसर यू०एन०डी०पी० फैजाबाद मण्डल ने प्रशिक्षण का सुचारू रूप से संचालन किया।