यदि आप बेरोजगार हैं या बिना लागत आमदनी करके सफलता के शिखर पर पहुंचना चाहते हैं तो डाक विभाग आपकी मदद कर सकता है। डाक विभाग की कैश ऑन डिलीवरी सुविधा का लाभ उठाकर आप मोटी आमदनी कर सकते हैं। आपको करना बस इतना है कि ऑनलाइन अपने शहर की चुनिंदा दुकानों की खास-खास चीजों का प्रचार कीजिए, आर्डर मिलते ही डाक विभाग से संपर्क कीजिए।
डाक विभाग आपका सामान खरीदार तक पहुंचाएगा, उससे रुपए लेकर आपको देगा। देश की दो नामचीन ऑनलाइन रीटेल की कंपनियों ने डाकविभाग की कैश ऑन डिलीवरी सुविधा का लाभ उठाकर दूर-दराज के गांवों तक अपना जाल फैला लिया। दोनों कंपनियां हर महीने डाक विभाग के जरिए करीब तीन करोड़ रुपए का समान अकेले प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई कर रही हैं।
घटिया सामान भेजा तो खैर नहीं
डाक विभाग से अनुबंधित कंपनी से सामान मंगाने वालों से धोखाधड़ी करना आसान
नहीं है। यदि आप ऑनलाइन रीटेल कंपनी खोल रहे हैं तो डाक विभाग के जरिए
लोगों से फ्रॉड नहीं कर पाएंगे। कुछ समय पहले लोगों ने ऑनलाइन मोबाइल खरीदा
था, डिब्बा खोला तो पता चला कि मोबाइल की जगह उसमें पत्थर का टुकड़ा रखा
हुआ था।
इस तरह से होने वाले फ्रॉड को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने कंपनी और कस्टमर दोनों पर नजर रखने की पूरी तैयारी की है। उपभोक्ता पेमेंट करते ही सामान की पैकिंग खोल सकेगा। यदि बताया गया सामान मात्रा से कम या बदला हुआ निकला तो डाकिया तत्काल सामान वापस ले लेगा। डिलीवरी चार्ज काटकर पेमेंट तत्काल वापस कर दिया जाएगा। डिलीवरी चार्ज कंपनी से वसूलने के बाद डाक विभाग उपभोक्ता को देगा।
रेगुलर कस्टमर को मिलेगी छूट
यदि आप डाक विभाग के रेगुलर कस्टमर बन गए तो आपको दो प्रतिशत की छूट दी
जाएगी। बड़े पैमाने पर कारोबार फैला लिया तो आपका सामान स्पीड पोस्ट से
काफी कम कीमत में कस्टमर तक पहुंचा दिया जाएगा। आपको डाक विभाग से अनुबंध
करने के लिए कुछ खास नहीं करना है। बस आपको अपने कंपनी के नाम के लेटर हेड
पर चीफ पोस्टमास्टर को अनुरोध पत्र लिखना है। पत्र में आप बताएंगे कि आप
ऑनलाइन रीटेल कंपनी का सामान डाक विभाग से भेजना चाहते हैं। आपका नाम दर्ज
कर लिया जाए। इस अनुरोध पत्र के देने से आपकी कंपनी का सामान विभाग के पास
पहुंचते ही डिलीवरी में प्राथमिकता मिलने लगेगी। कंपनी की मुहर लगा सामान
पोस्ट ऑफिस में पहुंचते ही डिलीवरी अतिशीघ्र करा दी जाएगी।
ऐसे बनाएं ऑनलाइन रीटेल कंपनी
आप गूगल पर हाउ टू मेक फ्री वेबसाइट लिखकर सर्च कीजिए। आपको निशुल्क से
लेकर बहुत ही कम कीमत पर बेबसाइट बनाने के दर्जन भर तरीके मिल जाएंगे।
वेबसाइट बनाकर अपने शहर की खास-खास चीजों की फोटो अपलोड कर दीजिए। दुकानदार
से उसकी मार्केटिंग और दूर तक सामान बेचने के लिए कम कीमत में सामान
खरीदने के लिए वार्ता कर लीजिए। इसके बाद अपना लाभ जोड़ते हुए उत्पाद की
कीमत सहित फोटो वेबसाइट पर अपलोड कर दीजिए।
इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का प्रचार करना होगा। जो भी आपकी वेबसाइट देखकर सामान खरीदना चाहेगा वह ऑनलाइन आर्डर कर देगा। आर्डर मिलते ही आप प्रधान डाकघर पहुंच जाइए। पत्र लिखकर चीफ पोस्टमास्टर को दीजिए और हाथोंहाथ डिलीवरी के लिए सामान दे दीजिए। आर्डर सप्लाई के बाद डाकविभाग आपके खाते में सामान की कीमत जमा कर देगा। जिसे आप एटीएम से निकाल सकेंगे।
साभार : लाइव हिन्दुस्तान.कॉम