मेरे सात वर्षीय बेटे ने पूछा -
मम्मा, रेखांकित किसे कहते है ? मै जब तक बताती , मेरी बेटी बोल पड़ी - रेखांकित मतलब "अन्डर लाइंड" सुनते ही, मेरा बेटा खुश, एक ही बार में वह समझ गया, उसने होमवर्क समाप्त कर लिया, जब तक मैं सोच पाती, कि मैं उसे ‘अंडरलाइन्ड’ एक्सप्लेन कैसे करूं, वह तो जा चुका था. होमवर्क पूरा हो चुका था, अब ‘अंडर लाइंड’ वर्ड मेरे मस्तिष्क में ‘ रेखांकित’ था... या फिर ‘रेखांकित’ वर्ड था ‘अंडर लाइंड’ ? मैं समझ ना पाई मैंने क्षण भर में अपने मस्तिष्क में अपनी प्राथमिक शिक्षा की पढ़ाई और बच्चे की प्राइमरी एजुकेशन में वन एटी डिग्री की दिशा चेंज पाई । अर्थात् मेरी मातृ भाषा हिंदी थी, किन्तु मेरे बेटे की मदर टंग कब बन गई इंग्लिश,
मैं समझ ना पाई ।
मैं समझ ना पाई ।