ज्ञातव्य है कि इंटरनेट पर आप जो
भी सर्च करते हैं, गूगल उसे नौ महीने तक स्टोर करके रखता है. अगर आप बिंग नाम के ब्राउज़र का
इस्तेमाल करते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट की पॉलिसी के अनुसार उसे 18 महीने तक सेव करके रखा
जाता है. विकीपीडिया के मुताबिक़, हर दिन गूगल पर करीब 300 करोड़ से ज़्यादा सर्च किए जाते हैं. स्मार्टफोन की संख्या बढ़ती जा रही है
और उसी अनुपात में सर्च की भी संख्या बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे 4-जी वीडियो अब लोगों के सर्च का अहम
हिस्सा बनता जा रहा है, ये संख्या अब तेज़ी से बढ़ती जा रही है. अगर आपने उसे डिसएबल नहीं किया है तो
गूगल वेब एंड ऐप हिस्ट्री आपके सभी सर्च की जानकारी को स्टोर करके रखती है. गूगल
इसका इस्तेमाल आपका एक प्रोफाइल बनाने के काम के लिए करती है. अगर एक ही आईपीअड्रेस से तरह-तरह
की सर्च की जाती है तो उसके पैटर्न को देख कर किसी की आइडेंटिटी के बारे में पता
लगाया जा सकता है. सर्च हिस्ट्री को नौ महीने तक सेव करके रखने की पॉलिसी आने से
पहले अगर आपने एक ही गूगल अकाउंट 2005 से रखा है तो हो सकता है गूगल ने आपकी सभी
पुरानी सर्च हिस्ट्री को भी सेव कर रखा है. अपने गूगल अकाउंट पर लॉग इन करके 'हिस्ट्री' में चले जाइए. जो ड्रॉप डाउन मेनू दिखता है उससे डाउनलोड चुन लीजिए. उसके बाद
अपने सर्च को आप आर्काइव कर सकते हैं. अगर उन्हें डिलीट करना है तो लॉग इन करके 'वेब एंड ऐप हिस्ट्री
पेज' पर जाकर गियर आइकॉन पर
क्लिक कीजिए. उसके बाद 'रिमूव आइटम' का विकल्प होगा जिसको चुनने से आपकी सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी. (साभार:बीबीसी हिंदी)