डायरी दिनांक २५/०४/२०२२
रात के नौ बज रहे हैं।
आज मैनपुरी तारीख पर गया। अत्यधिक गर्मी और अदालत की कार्रवाई में देरी से बहुत ज्यादा थकान हो गयी। खुद दो बोतल पानी लेकर गया था जो कि अदालत में ही समाप्त हो गयीं। कोल्ड ड्रिंक सेवन के बाद भी उपलब्ध स्रोत से पानी की बोतल भरी।
गर्मी के मौसम में फील्ड की नौकरी भी अत्यंत कष्टकारी होती है। आउटडोर बीटीएस की स्थिति में तपती धूप में काम करना होता है। जबकि इंडोर बीटीएस की स्थिति में भी बहुत ज्यादा घुटन अनुभव होती है। मोवाइल बीटीएस खुद गर्मी उत्पन्न करते हैं। फिर 40 डिग्री का तापमान भी 45 डिग्री से ऊपर ही हो जाता है।
थकान और अधिक तरल सेवन के बाद भोजन करना भी कठिन होता है। इस समय तो तरल पदार्थों से ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा लेना ही ठीक रहता है।
अभी ज्यादा लिखने का मन नहीं हो रहा है। आप सभी को राम राम।