shabd-logo

इन्तजार भाग 7

14 मार्च 2022

23 बार देखा गया 23

पिछले भाग में आप सब ने पढ़ा कि अवनी और उसके फ्रेंड वार्षिक उत्सव में नाटक का मंचन करते हैं। मुख्य अतिथि के द्वारा सभी कलाकारों को पुरस्कार वितरित किया जाता है। और वार्षिक उत्सव समाप्त हो जाता है। अब आगे.......

" यार अवनी तुमने तो कमाल की कहानी लिखी थी, मजा आ गया ।पर यह पुनर्जन्म वाला आइडिया कहां से आया तेरे दिमाग में" शिखा ने कहा
" बस यूं ही ,यही तो रोज देखती हूं सपने में।
" क्या कहा ?"
"कुछ नहीं, चल बाकी फ्रेंड से मिलते हैं।"
वे दोनों अपने फ्रेंड्स ग्रुप के पास चले जाते हैं। हर किसी के जबान पर अवनी और ध्रुव के किरदार का डायलॉग और बातें थी।
वहीं ध्रुव कहीं नजर नहीं आ रहा था ।
स्टेज पर एक्टिंग के दौरान बार-बार अवनी को अपने पास पाकर वह असीमानंद अनुभूत कर रहा था। उसे ऐसा लगता था ,जैसे वह और अवनी एक दूसरे के लिए बने हो। वह अवनी के लिए अपने मन में प्यार को महसूस कर रहा था । सारे घटनाक्रम को आंख बंद करके फिर से जीने का उपक्रम कर रहा था। तभी मयंक  उसके पास आ जाता है।
" क्या बात है हीरो ,आज तो सचमुच का हीरो लग रहा  था। क्या  एक्टिंग कि तूने, मजा आ गया ।
"क्या .....क्या सच में एक्टिंग थी। मुझे लगा मैंने अपनी सारी फिलिंग अवनी सामने के बया कर दी ।"
"क्या कहा"
" कुछ नहीं ...कुछभी तो  नहीं ।"
"पर मैंने तो सुना"
" क्या सुना"
"यही कि तूने अपनी फीलिंग से अवनी  से बया कर दी" मुस्कुराकर
"तुझे अवनी से प्यार हो गया है ना"
" हां ,मुझे अवनी से प्यार हो गया है । पर क्या आवनी  भी मुझे पसंद करती है।"
" यह तो तभी पता चलेगा जब तू  उसे प्रपोज करेगा ।"
"हां ,वह तो है....... पर कैसे?"
" मेरे पास आइडिया है ,
"कैसा आइडिया"
" पहले  बता, तू मुझे उसके बदले में क्या देगा?""
" अरे तू तो मेरी जान है, मांग कर तो देख तेरे लिए तो अपनी जान भी हाजिर कर दूं"
" तेरी जान लेकर क्या करूंगा, बस तेरी बाइक चाहिए। शिखा को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने के लिए ।"
"क्या बात है, तू भी   इश्क की राह पर चलने लगा क्या ?"
"हां यार ,हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं "....
" कॉलेज से निकलकर सेटल हो जाऊँ तो मैं भी सिखा के साथ अपनी गृहस्थी बसा लूं ।बस इसीलिए तुझसे भी कह रहा हूं , कालेज में हमारा आखिरी साल है। फिर हम सब न जाने कहां होंगे, न जाने कब मुलाकात होगी ।समय रहते अवनी से अपने दिल की बात कह दे ,कहीं देर ना हो जाए ।"
"हां यार ,पहले आईडिया तो बता"
" तो सुन कल मैंने घर में अपनी बर्थडे पार्टी रखी है, जिसने अपने सभी कालेज फ्रेंड्स होगें  और अवनी भी। तुम मौका पाकर अवनी  से अपने दिल के हाल बयाँ कर देना ।"
"ओके अब घर चलते हैं "
"ध्रुव रात भर करवटें बदलता रहा। उसे हर जगह केवल अवनी ही दिखाई दे रही थी ।जब -जब वह सोने के लिए आंख बंद करता ,उसे लगता अवनी उसके पास बैठ कर उसे ही देख रही है। जैसे ही आंख खोलता वहां कुछ भी नहीं होता। उसे अपनी बेवकूफी पर हंसी भी आ रही थी। वह अकेले में अवनी से बातें करता और सोचता
"जब मैं उसे प्रपोज करूंगा तो उसका रिएक्शन कैसा होगा ।
कभी उसे लगता वह मुस्कुरा कर उसे गले लग जाएगी। कभी वह सोचता वह बहुत ही शालीन है वह ऐसी हरकत नहीं करेगी थोड़ा शर्माएगी, फिर सोच कर बताने को कहेगी  ।धीरे-धीरे अपने प्यार के गाड़ी चलने हीं लगेगी। अगर  वह नाराज हो गई तो ।कहीं हमारी दोस्ती तो नहीं टूट जाएगी ।वह मुझसे रूठ तो नहीं जाएगी ।नहीं -नहीं मैं उससे कुछ भी नहीं कहूंगा। जब तक कि उसके तरफ से कोई पहल ना हो। मैं नहीं चाहता कि वह मेरी जिंदगी से दूर जाए ।चाहे दोस्त बनकर ही रहे पर मेरी आंखों के सामने रहे ।"
अगले दिन कॉलेज के बाद सभी फ्रेंड्स मयंक के घर में इकट्ठे होते हैं पर शिखा ,रिया और अवनी अभी नहीं आई। सभी केक काटने के लिए उसका इंतजार कर रही हैं।
"यह लड़कियां भी ना, तैयार होने में कितना टाइम लगाती है ।बर्थडे पार्टी के लिए भी ऐसे तैयार होती है जैसे बस डोली में बैठने जा रही हों"अरुण ने कहा
" हां मैं देर हो रही है, तू फोन तो लगा"
"शिखा को मैंने अभी आधे घंटे पहले ही फोन लगाया था। सब चल दिए हैं घर से ।आते ही होंगी सब ।"
वे हाल में इंतजार कर रहे हैं तभी तीनों आ जाती है रिया, सिखा, अवनी तीनों ही बहुत खूबसूरत लग रही थी ।उन्होंने पार्टी गाउन पहन रखा था। शिखा ने सुंदर रेड कलर का गाउन पहना था ।कानों में मैचिंग डिजाइनर इयररिंग्स ,चेहरे पर काली जुल्फे, स्मोकी आंखें और गुलाबी रंगत लिए ओठ उसकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहे थे। रिया ने डार्क ब्लू कलर का गाउन पहना था। जो उसके दूधिया रंग पर खूब जच रहा था ।वही अवनी ने गोल्डन गाउन पहना था ।जिसकी डिजाइन कुछ पारंपरिक तरीके से की गई थी ।कानों में उसने एंटीक इयररिंग्स पहनी थी, एंटीक नेकलेस, एंटीक ब्रेसलेट्स उसकी शालीनता का बखान कर रहे थे ।वह किस स्टेट की राजकुमारी लग रही थी। बस सर पर ताज की कमी थी।
उन सबके आते ही बोझिल सा लगने वाला सामा रंगीन हो गया।
" हेलो फ्रेंड, हमें देर तो नहीं हो गई ना "शिखा ने कहा "आप आए बहार आई ,आइए आइए बस आप ही का इंतजार था" मयंक ने कहा
उन दोनों की बातें सुनकर सब हंसने लगे
सब के आ जाने पर मयंक ने केक काटा और सबने बर्थडे सॉन्ग गाकर खूब मस्ती की तभी अरुण फुल साउंड में गाने लगा  दिया। सभी ने डांस किया। अब सब थक कर चूर हो चुके थे। रात के 10:00 बज रहे  थे ।सब लड़कियां घर जाने के लिए तैयार हो गई तभी मयंक ने कहा
"यार मम्मी नहीं है तो खाना मैंने होटल से मंगाया है ,बस आता ही होगा सब खाना खा कर जाना ।"
"आंटी अंकल कहां गए मयंक ?"अवनि ने कहा
"गांव में एक रिश्तेदार के घर शादी में ,आज मैं उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं। मम्मी होती तो रेसिपी की लाइन लगा देती डाइनिंग टेबल पर ।
पर उनका जाना जरूरी था"
" कोई बात नहीं ,आंटी जी के आने के बाद  फिर पार्टी दे देना" शिखा ने कहा
"जी हुजूर, क्यों नहीं "
तभी डोरबेल बजती है और होटल से डिलीवरी ब्वॉय खाना लेकर आ जाता है। सभी खाना खाते हैं ।मयंक ध्रुव को इशारों से अवनी को प्रपोज करने के लिए बोलता है ।पर ध्रुवकी  हिम्मत नहीं पड़ती ।
खाना खाकर सब घर केलियें  निकल जाते हैं ।अवनी  भी अपनी स्कूटी उठाकर जाने वाली होती है तभी
" अवनी  रात ज्यादा हो गई है तो स्कूटी से मत जाओ" ध्रुव ने कहा
" कोई बात नहीं,  मैंने मम्मी से फोन करके बता दिया था कि मुझे आने में थोड़ी देर हो जाएगी" अवनी ने कहा
" मेरा मतलब यह नहीं था अवनी  तुम्हारे घर का रास्ता सुनसान रहता है अगर  तुम्हें कोई आपत्ति ना हो तो मैं कार से तुम्हें घर छोड़ दूं।"
तभी अवनी का फोन बजने लगता है
"हेलो"
" हेलो अवनी ,कहां हो बेटा।  रात ज्यादा हो रही है  अकेले मत आना ,मैं पापा को भेज रही हूं तुम उनके साथ आ जाना ।"
"नहीं मम्मी ,आप परेशान मत हो। आप पापा को मत भेजो मैं आ जाऊंगी। आप घबराओ मत।
" अवनी फोन पर आंटी जी हैं" ध्रुव ने कहा
"हां"
" मुझसे बात कराओ "
"नमस्ते आंटी मैं ध्रुव "
"नमस्ते बेटा"
" आंटी यदि आप कहे तो मैं अवनी को घर छोड़ दूं ?स्कूटी से जाना  रिस्की हो सकता है।"
"ठीक है बेटा मैं वेट कर रही हूं"

                                                          क्रमशः


30
रचनाएँ
इन्तजार
0.0
इन्तजार ,सच्चे प्यार की कहानी है ।जिसमें कुछ सामाजिक कुप्रथाओं पर भी प्रकाश डाला गया है।दर्द, तडप ,साहस ,विश्वास सभी इस कहानी के प्रमुख तत्व हैं ।काल्पनिक होते हुये भी जीवन्तता कीअनुभूति कराती यह कहानी आपको अवश्य पसंद आयेगी ।
1

इन्तजार( भाग 1)

9 मार्च 2022
2
1
1

"इंतजार "(भाग 1) यह एक काल्पनिक कहानी है इस कहानी के माध्यम से मैंने समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुप्रथा पर प्रकाश डालने का प्रयास किया है। यह पूर्ण

2

इन्तजार (भाग 2)

10 मार्च 2022
1
1
0

अभी तक आपने पढ़ा, अवनी एक स्वप्न देखती है फिर वह कॉलेज चली जाती है ।शाम को उसके घर में लड़की वाले उसे देखने आते हैं, जो कि लगभग उसे पसंद ही कर लेते हैं । अवनी और रोहन बगीचे में एक दूसरे से बात करने के

3

इन्तजार (भाग 2)

10 मार्च 2022
0
0
0

<div align="left"><p dir="ltr">अभी तक आपने पढ़ा, अवनी एक स्वप्न देखती है फिर वह कॉलेज चली जाती है ।शाम को उसके घर में लड़की वाले उसे देखने आते हैं, जो कि लगभग उसे पसंद ही कर लेते हैं । अवनी और रोहन बग

4

इन्तजार (भाग 3)

10 मार्च 2022
0
0
0

<div align="left"><p dir="ltr">ग्राउंड में कुछ युवक फुटबॉल खेल रहे हैं।दोनों टीम के खिलाड़ी अपने अपने टीम के लिए गोल करने का भरसक प्रयत्न करते हैं ।तभी फुटबाल खेल रहे अनिल के सर में अचानक

5

इंतजार (भाग 4)

12 मार्च 2022
1
1
1

अवनि कॉलेज से लौट रही थी ,तभी रास्ते में उसकी स्कूटी खराब हो जाती है ।उसका घर शहर से दूर पहाड़ियों के पास मैदानी क्षेत्र में है, इसी वजह से वह स्कूटी से आती जाती है ।अब उसके पास यह समस्या है कि यदि वह

6

इन्तजार भाग 5

14 मार्च 2022
1
1
1

<div align="left"><p dir="ltr">पिछले भाग में आपने पढ़ा ,अवनी कॉलेज में होने वाले वार्षिक उत्सव के लिए मंचन हेतु कहानी लिखने का प्रयास करती हैl परंतु आप कुछ भी लिख नहीं पातीl थक हारकर वह सो जाती है ,सो

7

इन्तजार भाग 6

14 मार्च 2022
1
1
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा विजय रूपा से मिलने तालाब के किनारे आता है lऔर उससे कहता है कि वह उसके लिए कुछ उपहार लाया है lपरंतु वह उसे यहां नहीं दिखाएगा यह कह कर तालाब से उसे मंदिर के पीछे के जंगल की तरफ ल

8

इन्तजार भाग 7

14 मार्च 2022
0
0
0

पिछले भाग में आप सब ने पढ़ा कि अवनी और उसके फ्रेंड वार्षिक उत्सव में नाटक का मंचन करते हैं। मुख्य अतिथि के द्वारा सभी कलाकारों को पुरस्कार वितरित किया जाता है। और वार्षिक उत्सव समाप्त हो जाता है। अब आ

9

इन्तजार भाग 8

15 मार्च 2022
0
0
0

पिछले भाग में आप सभी ने पढ़ा की पार्टी समाप्त होने के बाद अवनी स्कूटी से घर जाने के लिए तैयार होती है। लेकिन ध्रुव उसे स्कूटी से जाने के लिए मना कर देता है। और उसे अपने साथ कार से घर छोड़ने का प

10

इन्तजार (भाग 9)

16 मार्च 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा की अवनी की तबीयत खराब होने की वजह से ध्रुव उससे मिलने आता है ।उसे सोता हुआ देखकर वहीं उसके पास बैठ जाता है। जब अवनी की नींद खुलती है तो वह दोनों बातें करने लग

11

इन्तजार (भाग 10 )

16 मार्च 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा कि ध्रुव अवनी से अपने हाल ए दिल बयां करता है। वहीं अवनी उसकी बातों का कोई जवाब नहीं देती, और जड़वत बैठी रहती है। अब आगे ............. "क्या हुआ अवनी तुम खामोश क्यों

12

इन्तजार भाग 11

17 मार्च 2022
0
0
0

"डॉ अनिल अनिल की बेहोशी और सर दर्द की वजह क्या है? मेरे बेटे को कब इस परेशानी से मुक्ति मिलेगी। आप जहां कहेंगे मैं वहां उसका इलाज करा लूंगा। बस वह ठीक हो जाए।" विजय ने कहा "देखिए सर मैंने हर तरह

13

इन्तजार भाग 12

18 मार्च 2022
0
0
0

ध्रुव ,अवनि से मिलने के लिए और उसके सपने के रहस्य को जानने के लिए बेचैन हो जाता है ।शाम को वह अवनी के घर पहुंचता है डोर बेल बजाने पर दरवाजा शोभा खोलती है ।तीनों साथ में चाय पीते हैं फिर शोभा घर

14

इन्तजार भाग 13

18 मार्च 2022
0
0
0

ट्रेन जयपुर स्टेशन पर पहुंचती है, अलका ,स्वीटी ,अनिल और बाकी सभी फ्रेंड से नीचे उतर कर अपना अपना सामान चेक करते हैं lऑटो स्टैंड से ऑटो लेकर वे सभी जयपुर के एक अच्छे होटल में पहुंच जाते हैं l "यार हम स

15

इन्तजार (भाग 14)

19 मार्च 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा की अवनी का फ्रेंड्स ग्रुप अनिल का फ्रेंड्स ग्रुप दोनों एक साथ हवा महल देखने जाते हैं ।वहां का खूबसूरत दृश्य देखने के दौरान अवनी अनिल से टकरा जाती है ।जिससे दोनों के शरीर में अज

16

इन्तजार( भाग15)

19 मार्च 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा कि सभी टूरिस्ट सिटी पैलेस जाते हैं। और वहां की ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन करते हैं। वहां से आकर सभी अपने अपने रूम में सोने चले जाते हैं। नित्य की भांति अवनी भोर में प्राकृतिक स

17

इन्तजार (भाग16 )

19 मार्च 2022
0
0
0

"तो राजू अब कल आप हमें कहां घुमा रहे हैं ?"अलका ने बस से उतरते हुए कहा। "जयपुर में देखने के लिए अभी कई स्थान बचे हुए हैं जल महल ,नाहरगढ़, रामबाग पैलेस ,रायगढ़ किला, नाहर दुर्ग, जंतर मंतर यह सब यहां क

18

इन्तजार भाग (17)

19 मार्च 2022
0
0
0

दिन भर की थकान के बाद सभी पर्यटक अपने अपने कमरों में सोने चले जाते हैं lपरंतु ध्रुव की आंखों में नींद नहीं थी वह बालकनी में खड़े होकर आकाश में चमकते चांद को देख रहा थाl दूधिया सफेद चाँद उसके ह्रदय की

19

इन्तजार भाग( 18)

23 मार्च 2022
0
0
0

हफ्ते भर जयपुर घूमने के बाद सभी वापस जाने का निर्णय लेते हैं तभी मयंक सुबह का पेपर पढ़ते हुए अवनी के रूम में आ जाता है "अवनी आज का समाचार पढ़ा तुमने?" नहीं, क्यों? कोई खास बातहै" " हां यार पास के ही ए

20

इन्तजार (भाग 19 )

23 मार्च 2022
0
0
0

मयंक सभी को कल के ट्रेन के समय से अवगत कराता है और अपने अपने सामान पैक करने को बोलता हैlवह ध्रुव के पास जाता है और उसे अवनी के मंसूबों के बारे में बताता है। अवनी के रुकने की बात जानकर ध्रुव भी रुकने क

21

इन्तजार (भाग 20)

24 मार्च 2022
0
0
0

अवनी बरछी में रुक कर ग्रामीणों से उस महिला के बारे में जानकारी एकत्र करना चाहती थी। जिसके लिए उसे किसी घर में पेइंग गेस्ट की तरह कुछ दिन रहना था। अवनी इस गांव में किसी को ना जानती थी ।उसे होटल क

22

इन्तजार भाग 21

25 मार्च 2022
0
0
0

,नाश्ता करने के बाद सुधा और राधेश्याम अपने अपने कामों में लग गएl अवनी भी गांव में घूम घूम कर जानकारी एकत्रित करना चाहती थी ।इसके लिए उसे किसी ऐसे व्यक्ति के साथ की जरूरत थी जो इस गांव के बारे मे

23

इन्तजार भाग 22

25 मार्च 2022
0
0
0

अवनी और दीपू मिलकर प्लान बनाते हैं जिसके तहत वे गांव में उन घरों में जहां की बहू बेटियों को डायन करार देकर जला दिया गया था वहां जाकर इस प्रथा के खिलाफ विरोध करने के लिए समझाते हैं ।गांव के बाहर

24

इन्तजार (भाग 23)

29 मार्च 2022
0
0
0

भोला ने अवनी को अतीत की कुछ घटनाएं बताना प्रारंभ कर दी " गरीब घर की बेटी थी। बेचारी न जानेकैसे ठाकुर के चंगुल में फंस गई। उसकी कुछ ख्वाहिशों को पूरी न करने के कारण किसी बहाने से ठाकुर ने उसे डाय

25

इन्तजार (भाग 24)

29 मार्च 2022
0
0
0

"रतन सिंह को सजा होगी न दीदी "दीपू ने अवनी से कहा " दीपू जब तक मैं इन्हे सजा ना दिला दूं हार नहीं मानूंगी बस तुम सब विश्वास बनाए रखना। कब तक वह भाड़े के टट्टू के सहारे हमें डराएगा " "जी दीदी हम सब आपक

26

इन्तजार (भाग 25 )

30 मार्च 2022
0
0
0

मंदिर की सीढ़ियों पर अनिल बेसब्री से अवनी का इंतजार कर रहा था। एक मिनट उसे युगों के बराबर लग रहा था तभी उसकी नजर मंदिर की ओर आती हुई अवनी पर पड़ती है, गुलाबी सूट में वह किसी गुड़िया की तरह दिख रही थी

27

इन्तजार (भाग 26)

30 मार्च 2022
0
0
0

जुग जुग जिए हो ललनवा अगनवाँ के भाग जागल हो ललना लाला होइयेहैं कुलवा के दीपक मनवाँ में आस लागल हो आजु के दिनवाँ सुहावन रतिया लुभावन हो ललना दिदिया के होरिला जनमें होरिलवा बडा सुंदर हो सासु

28

इन्तजार (भाग 27)

30 मार्च 2022
0
0
0

उस लड़की ने वहां की सजावट को देखकर अंदाजा लगा लिया कि यहां पर कोई भव्य आयोजन होने वाला है। जहां तरह-तरह पकवान बने थे जिनकी सुगंध उसकी व्याकुलता को और बढ़ाने का कार्य कर रहे थे ।पर उस

29

इन्तजार (भाग 28)

30 मार्च 2022
1
1
0

अवंतिका नियमित रूप से हवेली में काम करने लगी ।उसे नवप्रसूता और नवजात से दूर रखा जाता लेकिन उसके मन में नवजात को देखने की उत्सुकता बलवती होती जा रही थी ।हरिसिंह भी अवंतिका के रूप सौंदर्य से मोहित होकर

30

इन्तजार (भाग 29 ) अंतिम भाग

30 मार्च 2022
0
0
0

अगले दिन अवनी ,अनिल ध्रुव और दीपू सभी गाव वालो को लेकर थाने के सामने आमरण अनशन करने लगती है ,मीडिया को भी घटना कवर करने के लियें बुला लेती है। बरछी की घटना सभी न्यूज चैनलों में दिखाई देने से क्षेत्र व

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए