डायरी: 13.2.2022
समय : रात 8 बजे
प्रिय डायरी जी,
क्या आपको पता है कि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार क्यों बढ़ रहे है? लॉकडाउन में जब सब कुछ बंद था, सबसे पहले शराब की दुकान क्यों खोली गईं? क्या आपको यह भी पता है कि सबसे ज्यादा आयकर सैलरी क्लास देती है? आपको पता ही होगा कि अगर आप अपने लोन की एक भी किश्त जमा ना कर पाएं तो बैंक वाले आपकी नाक में दम कर देते है, घर पर आ धमकते हैं और आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है। जब आप दुबारा लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको ज्यादा प्रतिशत पर लोन मिलेगा। आपको तो पता ही है कि महंगाई क्यों बढ़ रही है, इसका जवाब आपको यह मिलता है कि यह पैसा देश के विकास में लग रहा है।
लेकिन निश्चय ही मेरी तरह आज आपका भी दिल टूटा होगा जब आपने यह खबर पढ़ी या देखी होगी कि सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और उसके तत्कालीन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घोटाला नीरव मोदी के घोटाले से लगभग दोगुना बड़ा - लगभग रुपये 22842 करोड़ का है।
डायरी जी इसका मतलब है कि जो महंगाई हम भुगत रहे हैं, जो टैक्स हम दे रहे हैं, जो पैसा हम बैंक को इंटरेस्ट दे रहे है, जो महंगा पैट्रोल हम खरीद रहे हैं, वह सब विकास की बजाय घोटालेबाज लेकर भाग जा रहें हैं।
गलती किसकी है, मुद्दा यह नहीं है, मुदा यह है कि जो भुगतान हम कर रहे है, उसका आनंद दो-चार लोग उठा रहे हैं।
मैं अब जब भी कोई टैक्स पे करूँगी तो मुझे लगेगा कि ये पैसा किसी घोटालेबाज की जेब में जा रहा है।
आप बताओ आप को क्या महसूस हो रहा है।
- गीता भदौरिया