💦💦💦💦💦
आँसू प्यार के
आँसू दर्द के
आँसू खुशी के
आँसू नेह के
आँसू खून के
आँसू हीं.जिन्दगानी है
आँसुओं के संग.पैदा हुए,
आँसुओं का तोहफ़ा दे जाना है
अश्क महफ़ूज रख भला होगा क्या?
बह जाने दो सारे, पी कर करोगे क्या?
इनको देख अपनो का
काफ़िला संग चल रहा है!
बेनाम ज़िन्दगी के आंसू पी के
अकेला अनजान सफर पर
इंसान सँवर चला जा रहा है!!
💧💧💧के• के•💧💧💧