"कोरोना महामाया"
कोई बोला- आर. एन. ए. युक्त
भाइरस यह कोभिड- 19 है
कोई डी. एन. ए. भाइरस कह-
लैब अनेक चमका दिया
अभी प्रोटीन का तो कभी
लाइपिड आवरण पहना दिया
कभी बिषाक्त कण
वसा आवृत कह कर भरमा दिया
भाइरस को बैक्टेरिया कहा-
डब्ल्यू. एच. ओ. गरमा गया
कल्चर न कर पाया मगर
जाँच से पोजिटिभ बतला दिया
दवा नहीं उपलब्ध परन्तु
लाजवाब रिकोभरी दिखला दिया
कभी 'हनुमत् बाड़वानल' में
बिष्णोज्वर लिखा बिसरा दिया
कभी कह दिया ''नारायणास्त्र''
अश्वत्थामा का फिर आ गया
लीला अपरम्पार कोरोना की,
पुरातन् "मायाद्विप" में छा गया
मायानगरी में ताण्डव प्रचण्ड,
तूफान के भय से लो थर्रा गया
मानो ना मानो तामसिकता से
उपजा कण दुनिया में छा गया
साम्यवादी अमीर बन गया-