5 अप्रैल 2020
आज एल. ओ. सी. पार ९ आतंकी
हिमाकत कर फिर ढ़ेर हुए।
इमरान को क्वारेन्टाइन की
जरुरत नहीं- सीमा पार
समय को नज़ाकत भूल
उझील दिए।।
कोरोना की अंत्येष्टि कर लें
समझे नहीं पुलवामा-
बार-बार पंगा लिए।
कब्रें बनालो यार चीन के
पाक पर जलेगें हमारे
१० लाख दिए।।
डॉ. कवि कुमार निर्मल
3 फ़ॉलोअर्स