सब्बा खैर से शाम तक की सफर
आज निंदिया आवे ना आवे,
सब्बा खैर का तो बनता है।
सुबह के सपने सच हों,
मालिक से यह बंदा,
इल्तिज़ा किया करता है।।
भोर का सपना टुटते के संग
चाय का प्याला सजता है।
हो, न हो फर्माइश उनकी,
शाम को तोहफा बनता है।।
डॉ. कवि कुमार निर्मल