★★★★ जरुरी है ★★★★
💐💐💐💐💐💐💐💐
26 मई 2020
★★★★ जरुरी है ★★★★
💐💐💐💐💐💐💐💐
रिश्तों में समझौता यक़ीनन,
बेहद जरुरी है
ज़ख्म ज़िंदगी ज़ख्मों से भरी,
कारगर मरहम जरुरी है
हर ज़ुम्बिश ओ' साँसों पर
तवज़्ज़ो करने वाले,
अपने हीं ख़ुद-परस्त हुए
तो क्या हुआ?
हर ज़ायज़-नाज़ायज़ काम का
पक्का हिसाब जरुरी है
मंज़ूर किया ग़र सरयाम
ताज़िंदगी साथ चलने के लिए,
वख़्त-बेवख़्त हर उसूल
निभाना भी तो जरुरी है
मन की सारी चाहत ओ मुराद हो पूरी,
मंज़िल तक पहुँच जाना
बेसक जरुरी है
दस्तूर दुनिया का हमने बख़ूब निभाया,
वाज़िब राहों पर बढ़ते चलना जरुरी है
एक रहें हमदम, बागवान बन,
उस ख़ुदा से नेह लगाना जरुरी है
चिंगारी देखने की हसरत हो अगर,
हुश्न की तासीर को
पहचानना भी जरुरी है
राख़ के ढ़ेर पर बैठी है ये रूह,
अश्कों को बहाना भी,
बख्त-बेवख्त निहायत जरुरी है
💐💐💐💐💐💐💐💐
डॉ. कवि कुमार निर्मल
3 फ़ॉलोअर्स