🔥⚜🔥⚜🔥⚜🔥⚜🌸⚜🔥
‼ *भगवत्कृपा हि केवलम्* ‼
🏹 *अर्जुन के तीर* 🏹
🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻
*इस संसार में प्रत्येक प्राणी एक निश्चित समय एवं गिनती की साँसें लेकर आया हुआ है ! विशेषकर मनुष्य को इस सृष्टि का युवराज कहा जाता है समय का सकारात्मक सदुपयोग करके हमारे पूर्वजों ने अनेक सृजनात्मक कार्य किया हैं ! परंतु आज लोग समय के महत्त्व को शायद समझ नहीं रहे हैं या फिर समझना नहीं चाहते हैं ! व्यर्थ की बक बक करके पूरा दिन व्यतीत कर देने वाले लोग यदि वहीं समय सदचिंतन या सद्कार्य में लगा दें तो स्वयं के साथ - साथ परिवार , समाज एवं राष्ट्र को उसका लाभ मिल सकता है ! कुछ करे या न करे मात्र समय का सकारात्मक सदुपयोग ही मनुष्य को प्रतिष्ठा दिलाने में सक्षम है |*
🌼🌳🌼🌳🌼🌳🌼🌳🌼🌳🌼
*शुभम् करोति कल्याणम्*
🍀🎈🍀🎈🍀🎈🍀🎈🍀🎈🍀