एपिसोड 6-जैनी के एलन की वापसी
पिछड़े एपिसोड में हमने देखा कि एक तो जैनी बीमार चल रही होती है उपर से एलन जैनी का बॉयफ्रेंड उसे छोड़ जानें की बात कर रहा होता है, जिससे जैनी काफ़ी परेशान होती है, और उसे देख आकाश और आएशा भी परेशानी में है।
ऊपर से आएशा अलग से परेशान है, उसकी परेशानी आकाश से देखी नहीं जा रही है क्योंकि आकाश को आएशा अपने बहन जैनी जैसी लगती है, तो वो लगातार फोन पर इंडिया में किसी से कॉन्टैक्ट में है, कैसे भी करके उसे उस हादसे के बारे में कैसे भी पता चले।
दादाजी के दोस्त से फिलहाल के लिए संपर्क होना संभव ही नहीं है तो वो जान पहचान वालो से बात कर रहा है, उसने सुना था दादाजी के दोस्त से वो हादसा सबसे भयावह हादसों में से एक था, जब उस वक्त उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।
दादाजी के दोस्त आकाश को आगे बतानेवाले थे कि इतने मैं वहा पर उसके दादाजी आते हैं जिसके चलते दादाजी के दोस्त शांत हो जाते हैं। शायद ये बात दादाजी को पता होगी ये सोच वो कॉल करनेवाला होता अपने दादाजी को इंडिया में, तो उसे याद आता है वो उस वक्त इंडिया में ही नहीं थे।
उनका परिवार मुंबई मैं ना था, तो फिर कैसा पता होगा, फिर भी कहीं गुंजाइश बाकी थी दिल मैं, की वो जानते होंगे इस हादसे के बार में क्योंकि उनके सबसे अच्छा दोस्त तो वही था ना, जिससे अक्सर दादाजी और आकाश की बाते होती रहती है।
दादाजी के दोस्त की एक ही बेटी थी, जो शादी के बाद अपने ससुराल चली गई, हा उनके पोता पोती आते हैं कभी कभी साल दो एक साल में उनसे मिलने, पर ज्यादा तर वो दादाजी और उनके बेटे चाचा , आकाश के पापा और आकाश के परिवार के साथ होते है, तभी तो वो आकाश को अपना पोता मानते है।
तो दादाजी को भी फोन करने का मन बना लिया था पर वो फिर ये सोच चुप हो जाता है क्या ही पुछता जब मिलेगा तब वो पूछ लेगा। दादाजी के दोस्त के पास फोन होता है पर फिलहाल वो काम नहीं कर कर रहा होता है।
आकाश अपने दोस्त राजीव और उसका ग्रुप से भी बात करता है, राजीव सीआईडी इंस्पेक्टर होता है, और उसके दोस्त भी ऐसे ही बड़े पोस्ट पर बैठे होते हैं, वो कुछ हफ्तों की मौहालत मांग लेते हैं इस बात का पता लगाने के लिए।
आएशा दोनों के लिए दो मग में कैप्पुकिनो कॉफी बनाके लाती है, आकाश रात भर नहीं सोया होता है, आएशा तो रात को थोड़ी देर तक सो गई होती है। तो आएशा आकाश के लिए कॉफ़ी लाती है, साथ ही कुछ ब्रेकफस्ट भी लाती है।
किसी कारण आज आकाश की नौकरानी नहीं आई है, तो वो दोनों ही कॉफी बनाती है, दोनों कॉफी पीते है, पर आकाश का नाश्ता करने का बिलकुल मन नहीं होता है। जबरदस्ती आएशा उसके हाथ मैं थाली थामा देती है।
वो अपनी प्लेट निचे रखकर जैनी के कमरे मैं जाती है जैनी अब तक सोई हुई है, तो आएशा उसे बिल्कुल नहीं जगाती है। क्योंकि वो ठीक से नहीं सोई है रात को। आएशा और आकाश नाश्ता कर लेते है, वो जैनी का ब्रेकफस्ट फ्रीज में रख देती है।
आकाश और आएशा नाश्ता खत्म करके बात ही कर रहे हैं, इतने मैं जैनी वहा आ जाती है, फिलहाल ठीक है उसकी तबियत, आएशा उसका भुखार चेक करती है पर वो बिलकुल नहीं होता है।
वो उसे कॉफ़ी और नाश्ता गरम करके देती है, इतने में उसके फोन पर घर से कॉल आता है, घर पर अरुण आया होता है उसके माँ के साथ, तो उसे निकलना पड़ता है।
वो जैनी का खयाल रखे यह कहकर वहा से चली जाती है, फिलहाल उसके मन में मैं ख्वाबो से ज्यादा जैनी का ख्याल है, वो अपने रिश्ते के बारे में कुछ चर्चा नहीं करना चाहती है, पर अरुण को तो मिलना ही होगा ना जो अपनी मॉम के साथ घर पर आया है, जिसे खुद उसके डैड ने इनवाइट किया था।
तो वो घर पहुंचती है, अरुण के माँ की पैर छुकर वो ऊपर तयार होने के लिए निकल जाती है, वैसे अरुण में कुछ कमी नहीं है कोई उससे ना कह सके पर फिलहाल के लिए वो किसी रिश्ते में बंधकर नहीं रहना चाहती है, पर फिर भी वो शांत है।
अरुण और उसकी मॉम लंच पर इनवाइट थी, आज रविवार था तो ऑफिस की तरह आएशा के कॉलेज को भी छुटी थी। तो इसलिए छोटा सा गेट टुगेदर टाइप का कुछ था, वैसे ही आएशा तो कभी डैड के ऑफिस ना गई थी और पार्टी में ना उसे अरूण से बात करने का मौका मिला था, तो आज लंच पर बुलाया गया था।
वैसे तो इन्विटेशन उसके पापा को भी था, पर वो नहीं आए थे, जैनी की हालत देखी थी आएशा ने, उसका बॉयफ्रेंड एलन महज इसलिए ब्रेक अप कर रहा था की उसके घरवाले राजी नहीं है।
यहा भी वही मसला था अरुण के पिता रिश्ते से बिल्कुल राजी ना थे, और अरुण उनकी आएशा की तरह एकलौती औलाद था। आएशा तो बिल्कुल ऐसा रिश्ता जोड़ना नहीं चाहती थी।
नीचे जाकर आएशा ने सबसे अच्छे से बात कर ली। अरुण के माँ को भी आएशा पसंद आ गई, जैसा अरुण वैसी ही तो थी आएशा कुछ कम नहीं थी। आप सोच रहे हैं ना की सब ही तो अच्छे हैं हमारा जीवन और अरुण भी तो क्या कहानी के दो नायक है। नहीं नहीं कहानी का हीरो तो जीवन ही है, फिर आपके मन मैं सवाल आ रहा होगा ना अगर अरुण इतना अच्छा है तो कैसा मिलेगा आएशा को जीवन और जीवन को आएशा और क्या होगा अरुण का तो पढते रहिए मेरी कहानी दो चेहरे यहां तो हर किसके दो चेहरे है तो क्या आएशा और जीवन के भी दो चेहरे है और जैनी और उसका बॉयफ्रेंड एलन के भी, सोचते रहिए।
आगे कंटीनु करते हैं हम अपनी कहानी, सबका लंच खत्म होने के बाद आएशा अरुण को बड़ो के कहने पर अपने कमरे में मैं ले जाती है, कमरा उसका काफ़ी ख़ूबसूरत होता है, घर भी उतना ही ख़ूबसूरत होता है उनका, घर देखकर वो रूम में आकर बाहर बाल्कनी में एक झूले पर बैठते है।
बताया था ना मैंने अरुण बातुनी है कहकर, वो बोले जाता है, कुछ फॉर्मेलिटी के बाद अआएशा उसे समझाती है की वो इंगेजमेंट भी तभी करेगी जब उसके पिता राजी होंगे। फिलहाल वो दोनों ही नहीं करना चाहते है, वो अरुण को जैनी के बारे में बताती है।
जैनी को उसके बॉयफ्रेंड से वापस मिलना है वो कहती है, क्या अरुण राजी हो जाएगा आएशा की बात मानने के लिए या फिर वो गुस्सा होकर इंगेजमेंट से ही मना कर देगा।
देखते हैं आगे, अरुण जैसा की मैंने बताया था आएशा को पसंद करता है, तो उसके पापा को मनाने की कोशिश करेगा ये कहता है, और आएशा के पिता को भी समझाएगा ये कहता है, आएशा अब काफ़ी रिलैक्स है। दोनों में अच्छे से बात होती है, वो नीचे आते है, अरुण और आएशा की बात अरुण की मॉम और आएशा के डैड मान लेते है।
अब वो पूरी तरह जैनी के बॉयफ्रेंड एलन पर कंसंट्रेशन कर सकते हैं, वो आकाश को फोन लगाती है और उसे मिलने बुलाती है साथ में जैनी को कुछ ना बताने को कहती है सरप्राइज देने वाली होती है वो उसको।
पर वो टेंशन मैं होती है अगर उसके प्लान से एलन ना माना तो फिर जैनी टूट जाएगी, इसलिए जैनी को कुछ ना बताने की बात है।
अखिर ऐसा क्या करना चाहती है आएशा एलन और उसके घरवाले राजी हो जाए जैनी और एलन के रिश्ते के लिए, देखते है आगे।
अब उसे मदद चाहिए थी उसके दोस्त और उसके होने वाले पति से, क्योंकि आएशा की तरह अरुण भी यही मानता था, की महज जैनी इंडियन है, और वो बेचारी अनाथ है इसलिए उससे रिश्ता तोड़ देना, अपने बेटे की शादी किसी और से करवाना तो गलत है।
अरुण ही आएशा को ये प्लान बताता है, और उसे यकीन दिलाता है की वो उसका साथ देगा। अब उसको आकाश या अपने दोस्तो का साथ चाहिए था। फिर सबसे मुश्किल काम भी तो करना बाकी था, जैनी को राजी कराना इन सबके लिए।
जैसे मैंने पहले बताया था की जैनी आएशा के साथ साथ ही पढ़ती है एमबीए के प्रथम वर्ष में मैं है वो दोनो, साथ साथ उसी कॉलेज मैं उससे दो साल सीनियर है जेनी का बॉयफ्रेंड एलन।
जो एमबीए तो नहीं बल्कि बीटेक कर रहा है, मैंने आपको बताया था ना जैनी को पेंटिंग का शौक है, वही हाल एलन का भी है दोनों एक एग्जिबिशन के दौरान मिले थे, दोनों को एक ही पसंद आई थी, हालाकि कारण अलग थे, पर चॉइस एक ही थी। खुद के पसंद होते हुवे भी वो तस्वीर उसने जैनी को दे दी थी।
बहोत खूबसूरत तस्वीर थी मुस्कराती हुवी लड़की की जो वो खुद भी थी पर ना जाने आज क्यू वो मुरझाई सी थी। तब से वो पेंटिंग जैनी के पास ही थी। उसके बाद वो हर दिन मिलने लगे, दोस्ती से कब प्यार हो गया उसे पता ही ना चला था दोनों को, इक साल का काफ़ी खूबसूरत रिश्ता है दोनों का, आएशा तब से दोनों के साथ ही है। जितना अच्छा बॉयफ्रेंड था एलन उतना अच्छा दोस्त भी वो है।
जैनी आने के लिए राजी होती है, सब मिल कर ड्रीमलैंड कैफे मैं मिलने की बात कहते हैं, एलन के दोस्त भी आते है, उससे सब मिलकर एलन को समझाने का प्लान बनाते हैं, उसके लिए जैनी को उसे भुलाकर आगे बढ़ने की एक्टिंग करनी थी।
बड़ी ज़द्दो जहद के बाद आख़िर जैनी मान जाती है। एलन के दोस्त पीटर के साथ रिलेशनशिप में होने की एक्टिंग। वो जानती है की एलन कितना पजेसिव है जैनी के लिए, वो उसको किसी और के साथ नहीं देख सकता, सेम जैनी भी।
क्या सच मैं आएशा और उसके दोस्तो का ये प्लान काम करेगा, क्या जैनी को उसका एलन मिल जाएगा, या फिर कहानी मैं कोई और ट्विस्ट आएगा, कौन है ये पीटर, क्या वो जैनी को एलन से मिलवाएगा या फिर हमेशा के लिए दोनों को जुदा करेगा। क्या जैनी को मिलवाते मिलवाते आएशा अरुण दोनों करीब आयेंगे अगर सच में आएशा को अरुण पसंद आया तो कैसी आएगी आएशा इंडिया। क्या ऐसे ही जीवन के लिए जिंदगी में कोई होगा कोई आएशा जैसी।
क्या आकाश के दोस्त मदद कर पाएंगे आएशा की, क्या जैनी और एलन लड़ेंगे दकियानुसी सोच के खिलाफ। क्या वो तय कर पाएंगे इश्क से शादी तक का सफ़र। कितने मोड लेगी हमारी कहानी। जानने के लिए पढ़ते रहिए
" दो चेहरे प्यार या धोखा।"