दो चेहरे- प्यार या धोखा
एपिसोड 4- किताब मैं फोटो का रहस्य
पिछड़े एपिसोड मैं हमने देखा था की आएशा अपने सगाई की घोषणा से काफी परेशान है, पर हेमशा की तरह वो पापा को कुछ नहीं कहती, चुप रहती है, पापा को पार्टी के बाद बात करने जाती है, तो पापा और मम्मी सोए होते हैं, तो वो सोने चली जाती है, पर वो पार्टी मैं हुई बातो के बारे में सोचती है, और उससे नींद नहीं आती तो वो एक किताब लेकर बैठाती है, जो उससे आकाश ने दिए होते है।
वो हाथो मैं किताब उठाकर देख ही रही होती है, की इतने में उसके मोबाइल पर जैनी का संदेश दिखी है, और वह पन्ना खोलते खोलते रह जाती है, पर उस किताब से शायद कुछ नीचे जमीन पर गिर जाता है, पर आएशा ने उठाकर बिना देखे वापस किताब में रख दिया ये सोच की कल ये जैनी को देगी, ताकि वो आकाश को दे सके, शायद कुछ जरुरी हो।
संदेश पढ़कर आएशा सोने के लिए आंखे बंद कर देती है, तो वही ख्याल दोबारा आने लगते हैं। पर आंखो में अब नींद ने आकर डेरा डाला था की वो कब सो गई उससे ही नहीं पाता चला।
पर अचानक से वो रात को जग जाती है उससे अब ख्वाबो मैं कुछ और ही दिख गया था, एक नाम मुंबई और एक मंदिर जिसमे भगवान गणेश जी की आरती चल रही थी, और वही लड़का जिसका हाथ थामकर वो लड़की उसके साथ मंदिर आई है, इतने मैं वो जाग जाती है, तो सुबह के करीब 8 बज चुके होते हैं, तयार होकर नीचे जाने तक करिबन आधा घंटा और मतलब 8.30 हो जाते हैं।
वो नीचे चली जाती है, मम्मी पापा से बात करना चाहती है, पर वो जल्दी में होते हैं तो सीधे जाते जाते वो कह देते है की रात बात करेंगे और चले जाते हैं। आएशा को हमेशा की तरह अकेली ही ब्रेकफस्ट कर रही होती है, तभी कॉलेज जाने के लिए आएशा की दोस्त जैनी घर पर आती है।
आएशा जल्दी जल्दी मैं नाश्ता खत्म कर अपने कमरे में किताब लेने जाती है, वैसे आएशा और उसकी दोस्त एमबीए कर रही होती है, वो भी पापा के ख़्वाब से, वैसे आएशा का जुनून अलग है ,लोगो से मिलना चाहता है, वर्ल्ड टूर करना चाहता है, कुछ एडवेंचर्स करना चाहता है, फिर वो सारे देश घुमना चाहता है।
किताबे उठाते उठाते वो जैनी को कुछ देने के लिए किताब उठाती है, तो जैनी उसे जल्दी करो, देर हो रही है, जल्दी चलो, तो वही किताब लेकर निकलती है।
रास्ते मैं जाते जाते, कार मैं बैठकर वो कल के सपने के बारे में जैनी को बताती है। जैनी उससे और परेशान नहीं देखना चाहती तो उसका बॉयफ्रेंड एलेन के आंटी जो की साइकैट्रिस्ट है उसे मिलने जाने का सुझाव देता है।
आएशा और जैनी साइकेट्रिस्ट के पास चली जाती है, थोड़ी देर इंतजार के बाद उनका नंबर आता है, डॉक्टर सारी बातें सुनती है, और इलाज शुरू करती है। वो रात को अच्छी नींद आए इसलिए दवा दे देती है।
कार से उतरते उसकी नजर फिर किताब पर पढती है, इस बार उससे कुछ याद आता है, और वो फिर परेशान होती है। बल्कि इस बार वो किताब खोलकर देखती है, तो वो हक्का बक्का रह जाती है।
ऐसा क्या देखता है किताब मैं की वो दंग रह जाती है, एक बार फिर से वो गौर से देखती है कि क्या उसे वही देखा या फिर उसके आंखों को भ्रम हुआ कुछ।
वो फोटो रखकर फिर किताब बंद करती है और फिर से जैनी को कॉल करके उसे मिलने के लिए बुलाती है। पर जैनी उसका फोन नहीं उठती, तो वो कार मैं बैठ के जैनी के घर चली जाती है जहां आकाश भी होता है।
आकाश आएशा को देखता है तो बड़ा खुश होता है, जैनी थोड़ी व्यस्त होती है, इसलिए आएशा आकाश के साथ लिविंग रूम मैं बैठकर बाते करती है, वो आकाश को वो तस्वीर देकर कहती है, क्या ये तस्वीर सच में सच है या कोई सपना।
आकाश भी वो तस्वीर देखकर चौक जाता है, क्योंकि ऐसे ही कहानियों पर काम कर रहा था, आकाश रॉ की परीक्षा क्लियर करके रॉ का बड़ा ऑफिसर बनाना चाहता था, तो वो सारे बीते केस की स्टडी कर रहा था, इसलिए उससे जहां से भी इंफॉर्मेशन मिले वो उसे कलेक्ट करके अपने पास रखता था। गलती से वह तस्वीर किताब मैं रखकर भूल जाता है।
ये जो तस्वीर उसके पास थी वो तो सबसे बड़ा केस था उन दिनों का, जिसमे आज के आएशा के पिछड़े जिंदगी के राज छुपे हुए थे, जिससे सब लोग अंजान थे, यहां तक की खुद आएशा भी।
आकाश कुछ बताता है इससे पहले ही वहा पर जैनी आती है, जैनी आएशा को देख कर चौक जाती है, हालाकि आएशा ने जैनी को बहुत सारे कॉल किए होते हैं पर उसका फोन साइलेंट पर होने की बजह से वो उसे अटेंड नहीं कर पाती है।
तो परेशान होकर आएशा ही जैनी के पास चली आती है, जैनी काउच पर बैठ जाती है, तभी वो उसके नौकर को तीनो के लिए कॉफी बनाकर लाने के लिए बोलती है।
आएशा काफ़ी जल्दी मैं होती है, पर जैनी की तबियत ठीक नहीं है, वो सुबह से ही कमजोरी महसूस कर रही है, उससे उठते ही चक्कर आ जाता है तो आकाश और आएशा उसे सम्भल लेती है।
वो मैं थिक हू कहती है पर दोनो ही नहीं मानते वो डॉक्टर को बुलाते हैं, क्योंकि जैनी के मॉम डैड जैनी के पास नहीं रहते, जैनी अपने आगे की पढ़ाई करने के लिए यहां आई है, जैनी भी इंडिया में रहती है।
किसी कारण आज एलेन उसका बॉयफ्रेंड शहर मैं नहीं है, तो वो आकाश के साथ अकेली है। डॉक्टर आकर चेक अप करके जाते है, उसका बुखार के साथ साथ हलकी सी कमजोरी भी है तो उसे आराम करने के लिए बोलते है।
कॉफ़ी लेने के बाद हलका सा खाने खाकर वो बिस्तर पर लेट जाती है, इतने मैं उसे कुछ याद आता है, वो आएशा को अपना मोबाइल देने को बोलती है, मोबाइल पर आएशा के इतने सारे मिस्ड कॉल देखकर वो आएशा को इतने सारे कॉल करने का कारण पूछती है।
वो हाड़बडी मैं बिस्तर से उठकर बैठ जाती है, तब बाहर से आकाश आता है, आएशा पास ही खडी है, आएशा उसे ऐसी हालात मैं परशान नहीं करना चाहता है, तो वो बताती है की कोई जरुरी बात नहीं है।
उसे लेटाकर आकाश और आएशा लिविंग रूम में चले जाते हैं। आकाश आएशा को रुकने के लिए अनुरोध करता है, क्योंकि वो जैनी के साथ अकेला है, और कुछ बाहर जाने की जरूरत पड़ी तो कोई तो होना चाहिए उसके पास उसका खयाल रखना के लिए।
पर पापा और मम्मी की तो बताना जरुरी होता है तो वो कॉल लगाती है दोनो को, पर फोन रिंग करता है पर कोई उठता नहीं, तो वो वाइस मैसेज भेजती है।
वो सुने ना सुने इसलिए उनके परिवार जैसे आएशा की केयरटेकर को फोन करके घर नहीं आने के बारे में बताता है।
आएशा फोन खत्म करके बाहर आती है तो काऊच पर आकाश बैठा होता है, आकाश के साथ वो भी बैठ जाती है, आकाश वैसा उसके लिए ज्यादा जाना पहचाना नहीं है, इसलिए वो शांत बैठ जाती है, पर आकाश ही उससे बोलने की कोशिश करता है, क्योंकि थोड़ा वो आएशा को आरामदायक करना चाहता है और आएशा की परशानी वो साफ देख पा रहा है।
आकाश बात करता जा रहा है पर आएशा का उसकी तरह ध्यान नहीं है, वो उसका ध्यान अपनी और लाने के लिए उसके हाथ पर अपना हाथ रख देता है, जिससे वो अचानक चौक जाती है और आकाश की तरफ देखती है।
आकाश फिर से उससे पुछता है, तभी वो हल्के से मेज पर आकाश ने रखी तस्वीर की और इशारा करती है। आकाश भी मुड़कर उसी तस्वीर की और देखता है। वो वहा से तस्वीर लेकर आता है। इतने में उसे फोन आता है, वो बात करने के लिए चला जाता है। फोन पर बात करके वो आ जाता है। अब वो तस्वीर की और आता है।
तस्वीर को वो अच्छे से देखता है, उससे कुछ समझ में नहीं आता की क्यू आएशा उस तस्वीर की बजह से परेशान है, तस्वीर में जो नजर आ रहा है वो तो उसके देश भारत का है तो लंदन में रहनेवाली आएशा का उस सब से क्या रिश्ता है।
आएशा भी तस्वीर को देखती है, आकाश उससे कुछ सवाल करता है पर आएशा के पास उसके किसी भी सवाल का जवाब नहीं होता है, वो खुद ही नहीं जानती क्या रिश्ता है उसका तस्वीर से जो आकाश के पास है।
पर क्युंकी आकाश यकिन ना करेगा इसलिए आएशा अपने सपने के बारे में मैं आकाश को कुछ नहीं बताता है, वो खामोश हो जाती है। फिर अपने ख्यालो मैं वो खो जाती है। आकाश बताता है कुछ डिटेल्स में उस शहर के बारे में। क्यूंकि आकाश खुद भी वही रहता है तो वो हर गली को अच्छे से जानता है।
आकाश उससे पुछता है पर तुम क्यों जानना चाहती हो उस तस्वीर के बारे में, पर फिर आएशा कुछ नहीं कहती है, आकाश को आएशा की खामोशी परेशान करके जाती है। पर वो भी क्या करे तो वो भी किचन की तरफ जाता है और कुछ देर बाद हाथो में दो गिलास लिए बाहर आता है, उसने ग्लास में हॉट चॉकलेट दूध बनाया होता है, साथ ही ट्रे मैं फ्रेंच फ्राइड भी होते हैं।
तो वो आएशा को एक ग्लास हॉट चॉकलेट मिल्क देता है, साथ ही वो अलग प्लेट मैं फ्रेंच फ्राइड भी देता है, पर आएशा का कुछ खाने पीने का मन नहीं होता है तो वो जबरदस्ती ही आएशा को हॉट चॉकलेट पीने को बोलता है, वो उसे खत्म करती है, और हाथों में फ्रेंच फ्राइड थामे हुए कुछ सोचे जा रही है।
आएशा को समझ ही नहीं आता वो क्या कहे आकाश को, वो तो जैनी के ठिक होने का इंतजार कर रही होती है, इतने में आकाश वहा से उठकर किचन के तरफ चला जाता है, आएशा अब भी लिविंग रूम मैं ही बैठी उस तस्वीर के बारे में सोच रही होती है।
अखिर क्या है ऐसा उस तस्वीर मैं, क्या उस तस्वीर का आएशा के साथ कोई रिश्ता है, क्या आकाश बता पाएगा तस्वीर का राज, कैसे आएगी आएशा इंडिया, जानने के लिए पढते रहे।
" दो चेहरे प्यार या धोखा !"