एपिसोड 7- एलन के पिता का मान जाना
हमने देखा था कि आएशा और उसके दोस्त मिलकर कुछ प्लॅन बनाते है, जिसे पुरा करने के लिए जैनी नाखुशी से राजी होती है, क्यूंकी जैनी अपने एलन को किसी किंमत पर नहीं खोना चाहती, ऊपर से वो ये भी जानती है की एलन कभी उसके बगैर ना खुश रह पायेगा, ना जिंदगी में आगे बढ पायेगा, बस उसे इस बात का एहसास दिलाना जरुरी था।
जैसे मैनें बताया की आएशा का होनेवाला मंगेतर भी उसका साथ दे रहा है, क्यूंकी ये प्लॅन भी उसीका बनाया हुंवा है, हालाकि अब भी आएशा को उम्मीद कम ही है, अगर एलन मान भी जाता है तब भी उसके पापा का क्या, जो दकिया नुसी सोच के चलते अपने बेेटे की खुशियों को नजर अंदाज किये जा रहे है, कैसे मना पायेगा बेचारा एलन।
पर आज आएशा किसी भी हाल में हार नहीं मान सकती, क्यूंकी सवाल उसके दोस्त के खुशियों का है, पर मेरे मन में एक बात आई कि जो छोटी-छोटी मुश्किलों में हाथ छोड़कर चला जाए वो क्या ही उम्र भर का साथ निभाएगा। खैर, आगे देखते हैं क्या होता है , क्या पीटर सच में जैनी की मदद कर पाएगा ।
कल से ही प्लॅन को एग्झिक्यूट करना था, रात भर आएशा टेंशन के मारे ठीक से सो नहीं पाई , कल की चिंता में वह बहुत देर तक जगी थी , ऐसा ही कुछ हाल उधर आकाश और जैनी का भी हो रखा था, आखिर उसी आज फिर से उसे कॅफे मिलना तय था , सब अपने अपने टाइम से पहले ही वहां पहुंच चुके थे, पर जैनी थोड़ी देर से आई ,अचानक उसको कहीं जाना पड़ा ।
आपको भी यह जानना है ना कि अचानक उसको ऐसा कौन सा जरूरी काम आया जिसके खातिर उसे अपने ही काम के लिए आने को देरी हो गई , बहुत लंबी कहानी है बाद में बताऊंगी ।आप सब कॅफे में पहुंच चुके थे, बस जिसने प्लॅन बनाया वो अरुण नहीं आ पाया था , तय तो उसका भी आना था, अचानक उसको ऑफिस में काम आ गया, आएशा के पापा को तो आप जानते हैं कितने पंक्चुअर है अपने काम को लेकर। अरुण ने आज छुट्टी ले रखी थी, अचानक मीटिंग के कारण उसे जाना पड़ा , वैसे उसकी आयशा से फोन पर बात हो गई थी ।
कॉफी पीने के बाद सब अपनी अपनी काम पर चले गये, क्यूंकी जैनी बहुत दिनों से एलन के साथ थी तो उसको उसके आने जाने का वक्त पता था, एलन के कॉलेज को आने का कोई चुका था, तभी सबको वह अपनी गाड़ी से उतर कर आता हुआ दिख गया ।
पीटर को थोड़ी टेंशन हो रही थी, वैसे ही जैनी को भी !आएशा ने पीछे से उसके कंधे पर अपना हाथ रख दिया ,तो उसने हल्की सी मुस्कुराहट के साथ पीटर के साथ बातें करती आगे चली गई, वो एलन के सामने से गुजरी, पर उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया । यह बात एलन को जरा अजीब लगी, पर वो आगे बढ गया, बाकी तो सब नॉर्मल था, पर पुरे कॉलेज के दौरान वो ना तो एक बार एलन से बात की, ना ही उसे कॉल किया, उल्टा लायब्ररी में भी उसके पास की सीट खाली थी, पर वो पीटर के पास जाकर बैठी!
जैसी ही फ्री पिरेड खत्म हो गया, वो पीटर के साथ चली गई, एलन लायब्ररी में बैठकर कुछ सोच रहा था, कि उतने में उसके सर वहा पर आये और उसको क्लास में जाना पडा।
एलन के क्लास में पढता था पीटर, थोडी अनबन थी दोनों में किसी बात से लेकर, पर दुश्मनी नहीं थी, पर एलन को वो बिल्कुल पसंद नहीं था, पर जैनी उसकी मदद करती रहती, और फिर आएशा के खातिर वो राजी हुवा था, आएशा उसकी अच्छी दोस्त भी तो थी।
आज दिन भर उसको जैनी सिर्फ पीटर के साथ दिखी, कुछ दिन बाद होनेवाले डान्स कॉम्पीटिशन में उसने पीटर के साथ पार्टिसिपेट किया। एलन को इस बात से बहुत गुस्सा आ रहा था, पर करता भी क्या बेचारा, पापा के प्रॉमिस किया थी जैनी को भूलने का, प्यार कहा भूलाने से भूला जाता है।
डांस की प्रैक्टिस अच्छी सी चल रही थी , ग्रुप में जैनी पीटर के साथ परफॉर्म करने वाली थी, यह बात एलन को बिल्कुल पसंद ना थी, इतने में वहां पर आएशा आ गई, आयशा ने एलन को कुछ बताया जो सुनकर वह परेशान हो गया ,आयशा ने ऐसा क्या बताया था उसको ,उसको कहीं पर भी चेैन ना आ रहा था ,उसका सुखचैन गायब था, और नींद भी उड़ गई ।
वो जैनी से बात करना चाहता था, पर जैनी थी की बात करने को राजी ना थी, प्लॅन के अनुसार सब कुछ चल रहा था, आखिर वह दिन नजदीक आ रहा था जिस दिन कॉलेज में डांस कंपटीशन होने वाला था, डांस कंपटीशन होने के बाद बहुत बड़ा कुछ बना रहा था , क्या एलन उसको रोक पाएगा ,जानने के लिए पढ़ते रहिए ।
एलन को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था, किसी काम में उसका मन ना लग रहा था, उसको हर तरह जैसी जैनी ही दिखाई दे रही थी, जैनी से बात हुवे उसे लगबग एक हफ्ते से भी ज्यादा का वक्त हो गया था, इधर जैनी के बैचैनी भी बढती जा रही थी।
जब एलन उसकी तरफ नहीं देख रहा होता था वो चुपके से उसकी तरफ देखती थी, भले ही उसने अॅलन को दिखाने के लिए अपने मोबाईल के स्क्रीन पर पीटर का फोटो रखा था, पर मोबाईल तो सारा ही एलन के तस्वीरों से भरा पडा था।
एक बार उसने देखा था कि एलन उसी को घूरे जा रहा है, तो वो पीटर से बात करने के लिए जान बूझकर अपना मोबाईल टेबल पर छोड जाती है, जिसका पासर्वड उसने जान बूझकर बदला था, ताकि एलन ये ना जान पाये की ये सब नाटक है।
एलन जैसी ही टेबल के पास पहूचा स्क्रीन पर पीटर की फोटो देखकर उसको इतना गुस्सा आया की क्या ही बताय, वो मोबाईल को पटके के वहा से चला गया, पर जाते वक्त उसने जैनी को अंदर आते देखा।
एलन दूर से हर बार जैनी को देखता था, एक बार तो हद ही हो गई, जैनी पीटर के मोटार सायकल के पिछे बैठकर चली गई, अब एलन का सब्र जबाब दे गया था, और उसपे आएशा ने कहा था उसको सब याद आ गया।
उस दिन डांन्स कॉम्पिटिशन था सबने पार्ट लिया था सिर्फ अॅलन ही नहीं पार्ट लिया था, सबका डांन्स हो गया, क्या सुंदर दिख रही थी जैनी उस दिन, की एलन की नजरे उस पर से हट ही नहीं रही थी,ग्रुप डांन्स था पर एलन को जैनी ही दिख रही थी बस।
सब को उसकी हालात पर बहुत तरस आ रहा था पर क्या करे जब तक प्यार को हमेशा के लिए खोने का डर मन में ना हो ना, तब तक हम उसे अपना बनाये रखने के लिए कोशिश नहीं करते, कितनी बार तो जैनी के कदम ड़गम़गा गये पर फिर आएशा ने उसका हौसला बनाये रखा और आएशा जब हारने लगती तो अरुण तो था ही।
अरुण फिजीकली वहा पर ना रह पा रहा था पर वो मॉरली जैनी को और आएशा के सपोर्ट करता था, कभी वक्त मिले तो वो आएशा से मिल लेता था, आज तो सबके लिए इंतहान की घड़ी थी एक हफ्ते से जो मेहनत की थी वो रंग लाने वाली थी।
जैसे मैंने बताया डांन्स प्रोगाम खत्म हो गया सब अपने अपने डांन्स के कपडे बदलकर बाहर आये थे, सब अपनी अपनी जगह छुप गये थे, जैसे आएशा ने जान बूझकर बताया वैसे ही पीटर भी अपनी रिंग के साथ तैयार होकर उसे प्रपोज करने वाला था।
वो समझ चूका है की वो जैनी को नहीं खो सकता, पर इससे पहले बहुत देर हो जाये वो ये सब रोकना चाहता था, वो जैनी के पास जाना चाहता था पर जो नजारा अब सामने होनेवाला था वो देखते हुवे उसके पास तो इतना भी वक्त ना था कि वो अपने दिल की बात जैनी को बताये।
जैसी ही हॉल की लाईट ऑफ हो गई, जैनी वहा से आती दिखाई दी, पीटर और जैनी दोनों को टेंशन थी कि अगर अॅलन ना आया तो सारा की सारा प्लॅन धरा की धरा ही रह जायेगा, दोनों का दिल जोरों से धडक रहा था, और एलन का तो मानो बाहर ही निकल आयेगा इतने स्पीड से धडक रहा था।
तो एलन चुपके से थोडा आगे चला जाता है, उसने वैसे रिंग भी ली होती है, जैसे ही जैनी आते दिखाई देता है, पीटर अपने घूटनों पर बैठ जाता है, तब जैनी सामने आकर खडी रहती है, कोई उसका हाथ पकडकर उसको रिंग पहनाता है, सब वहा जैनी के दोस्त तालियां बजाते है, इतने में लाईट ऑन हो जाती है, कौन होगा पीटर या फिर एलन देखते है कहानी में आगे।
जैसी ही लाईट ऑन होती है वैसे ही एलन उसको अपने सामने खडा दिखता है और पीटर वैसे ही हाथों में रिंग थामे दिखाई देता है, एलन गुस्सा है या हॅप्पी कुछ समझ ही नहीं आता है, तो वहा से गुस्सा होने का नाटक करके जैनी वहा से चली जाती है पर मन ही मन में बहुत खुश होती है, आखिर आज उसको उसका एलन जो मिल गया है, इधर ये भी नहीं समझ आ रहा है की एलन गुस्सा है या खुश वो भी उसके पिछे चला जाता है, इधर सारे मतलब सारे बेहत खुश होते है।
सच में पीटर की भी आज सगाई है किससे करेगा पीटर सगाई, क्यूंकी जैनी के साथ सगाई तो नाटक था, सोचे आप किससे करेगा पीटर सगाई।
वैसे जैनी और एलन की तो सगाई हो जाती है, आएशा और उसके दोस्त खुश है वो ये खबर अरुण को भी देती है अरुण भी बेहत खुश है, साथ में आकाश भी
पर मेरा सवाल पीटर की सगाई एलन की बहन से मेरी से हो जाती है।
जब एलन को ये पता चलता है की वो दोनों को मिलाने के लिए किये इस नाटक में सिर्फ जैनी की मदद कर रहा होता है, वो उसे माफ कर देता है, आज सब खुश है चारों की सगाई की छोटीसी पार्टी होती है, जैनी और एलन आपस के मनमुटाव दूर करते है।
पर सवाल अब भी वहीं है की क्या अॅलन के पापा मान जायेगे, एलन मन ही मन में सोचता है की जैनी के पापा से मिलायेगा,वो कल ही उसे ले जानेवाला होता है, जैनी काफी डरी हुंवी है।
आखिर आज जैनी अंलन के घर पर है , एलन को सोच ही नहीं सकता ऐसा चमत्कार होता है, एलन के पापा जैनी से एलन के रिश्ते को हा कह देते है, उनकी सगाई को ना सिर्फ स्वीकार कर लेते है बल्कि खुद भी उनकी सगाई करने का निर्णय लेते है।
आखिर ऐसा क्या हुवा था की अॅलन के पापा को जैनी में लाख खामिया दिक रही थी वो ही उसे स्वीकार करते , एलन के पापा के दोस्त का ऍक्सिडेंट हो गया था, तब जैनी उधर थी,जैनी ने उनकी बिना जाने पहचाने उनकी मदद की थी, ये बात एलन के पापा जान गये थे, पर वो जैनी को नहीं जानते थे, उस दिन पहले दिन जैनी कॅफे में लेट पहुची थी ये उसीके कारण था
वो दोस्त एलन के पापा का कंपनी में फाईनासियल सपोर्टर के साथ साथ उसका दोस्त भी था, ये बात तो जैनी भी नहीं जानती थी, उसके एक काम ने एलन के पापा के दिल में उसकी लिए जगह बना दी थी,
सच में सच्चे मन से चाहो तो सब हासिल ही हो जाता है
एलन को उसकी जैनी पापा के आशीर्वाद के साथ मिल गई, सब बहुत खुश थे, एक बडे से फंक्शन में मेरी और एलन की सगाई उसके अपने साथी पीटर और जैनी से हो गई थी
पर सवाल अब भी वहीं है क्या आएशा अरुण को हा कहेगी, अगर सगाई तय है तो कैसी रुकेगी, अगर सच में आएशा प्यार करेगी अरुण से तो कैसे वो जीवन के पास आयेगी जानने के लिए पढते रहिये मेरी कहानी
" दो चेहरे- प्यार या धोखा"