⭐🌳⭐🌳⭐🌳⭐😠🔺🌳🔺
‼ *भगवत्कृपा हि केवलम्* ‼
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌻🌿🌺🌿🌻
*यद्यपि यह सत्य है कि गणेश जी भगवान शिव के पुत्र हैं परंतु उनका पूजन लक्ष्मी जी के साथ होता है इसका बहुत ही सारगर्भित रहस्य है |*
*इस सन्दर्भ में कई कथायें प्रचलित हैं :--*
*एक बार भगवती लक्ष्मी को संसार में सबसे ज्यादा पूजे जाने के कारण अभिमान हो गया , तब भगवान विष्णु उनसे कहा देवी तुम पूरे संसार में पूजी तो जाती हो परंतु तुम अपूर्ण हो क्योंकि जब तक एक स्त्री मां नहीं बनती है तब तक उसमें पूर्णता नहीं आती है | लक्ष्मी जी को यह बात हृदय में चुभ गई और उन्होंने अपना कष्ट पार्वती जी को बताया | पार्वती जी ने अपने पुत्र गणेश को लक्ष्मी जी को गोद दे दिया | तब लक्ष्मी जी ने गणेश को आशीर्वाद दिया कि मेरी पूजा करने के पहले मनुष्य तुम्हारी पूजा करेगा | यदि मेरे साथ तुम्हारी पूजा नहीं होती है तो मेरी पूजा पूर्ण नहीं मानी जाएगी |*
*इसके अतिरिक्त लक्ष्मी जी जहां ऐश्वर्य की देवी कही जाती है वही गणेश जी को विघ्नविनाशक कहा जाता है | इस उद्देश्य कि हमारे जीवन में सुख , संपत्ति , ऐश्वर्य प्राप्त करने में कोई विघ्न बाधा ना आवे मनुष्य गणेश एवं लक्ष्मी की पूजा एक साथ करता है |*
⚜🌸⚜🌸⚜🌸⚜🌸⚜🌸⚜
*यथा सम्भव प्रयास*
🔥🌲🔥🌲🔥🌲🔥🌲🔥🌲🔥