shabd-logo

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-30)

1 अगस्त 2023

21 बार देखा गया 21
गतांक से आगे:-

चंचला खुश थी क्योंकि सदियों बाद उसे मुक्ति मिल रही थी । आखिरकार प्रेत योनि में वह सदियों भटकी थी ।उसने अपनी भक्ति से भगवान को प्रसन्न किया और उनसे मुक्ति मांगी। अपनी और अपने सूरजसेन (जोगिंदर) की ।जो उसके साथ होकर भी रमनी का ही बना रहा ।अब उसे समझ आ गया था कि प्यार छीनने की चीज नहीं होती वो तो रब की मेहर है कब किस पर बरस जाए कोई कह नहीं सकता।
" रमनी एक खुश खबरी है हमारी बेटियां हमारे पास वापस आ रही है ।……हां हां छोटी अपनी जिया और सिया का जीव दोबारा जन्म ले रहा है ।तुम कसम खाओ तुम अपनी पोतियों को इतना प्यार दोगी ,इतना प्यार दोगी कि वो पिछले जन्म के सारे दुःख भूल जाएं।अपने विक्की की बहू गर्भ से है।अब मै जा रही हूं अब तुम्हें ही अपनी बेटियों की रक्षक बनना है।"
यह कहकर चंचला की आत्मा और जोगिंदर की आत्मा सफ़ेद धुएं में तब्दील हो गई और ऊपर आसमान की ओर गमन कर गयी।आज सही माने में चंचला की मुक्ति हो गयी थी।पहले उसकी आत्मा सूरजसेन के लिए भटक रही थी पर अब उसे पता चल गया था कि जो बीत जाता है वह प्यार लौट कर नहीं आता।
आज रमनी अपने आप को बहुत अकेला महसूस कर रही थी।आज वास्तव में उसका सुहाग और रक्षक का हाथ उस पर से हट गया था।तभी बाहर उसे बड़ी बहू के उल्टी करने की आवाज सुनाई दी।वो समझ गई कि चंचला दी सही कह कर गयी है।
आज रमनी का मन नाचने का कर रहा था ।उसकी दोनों बेटियां जो वापस आ रही थी। सालों से मन में एक चिंता थी कि उसका प्राणप्रिय प्रेत योनि में है ।आज उसे मुक्ति मिल गई थी तो रमनी की बेचैनी पूरी तरह से खत्म हो गयी थी ।अब कम से कम मुक्ति पा कर कहीं और जन्म तो होगा।
इधर दोनों बेटियों के वापस आने की खुशी , और क्या चाहिए था रमनी को। जोगिंदर के बगैर रहना तो वो बहुत पहले ही सीख गई थी।
वैसे औरतों में एक कुंठा होती है अपना प्रिय जब किसी और के पास चला जाए तो कुंठित होती है और दूसरी औरत से भी वो छीन जाए मतलब उसका प्रिय तब चरम शांति की प्राप्ति होती है ।मतलब जो मेरा नहीं रहा वो तेरा भी नहीं रहा।कुछ वैसा सुकून रमनी को मिल रहा था वैसे रमनी के परिवार में किसी चीज की कमी नहीं थी।
रमनी जब कमरे से बाहर आई तो बड़ी बहू वाशबेसिन पर खड़ी उल्टी कर रही थी रमनी ने प्रश्नवाचक दृष्टि से उसे देखा तो वह शर्मा कर अपने कमरे में दौड़ गई।
रमनी की खुशी का पारावार नहीं था ।उसने जाकर मंदिर में माथा टेका और घंटों जिया और सिया की समाधि पर पड़ी रही जैसे कह रही हो ,
"बेटियों जल्दी से मेरे आंचल में आ जाओ।देखो तुम्हारी मां पश्चाताप की अग्नि में जल रही है ।"

समय धीरे-धीरे सरकने लगा ।रमनी बड़ी बहू के खाने पीने कि पूरा ख्याल रखती थी ।उसे कोई काम नहीं करने देती थी । धीरे-धीरे प्रसव का समय भी नजदीक आ गया।एक रात बड़ी बहू को दर्द शुरू हो गये।रमनी के तो जैसे हाथ पैर ही फूल गये।कभी कुछ करती दौड रही थी तो कभी कुछ करती।
हां जचचगी का थैला उसने सम्भाल कर पहले ही गाड़ी में रख लिया था।रमनी अपनी जचचगी वाली बात सोचकर ही सिहर उठी थी। उसी समय तो उसका जोगिंदर उससे अलग हुआ था ना तो वो थैला लेने घर जाता ना ही एक्सीडेंट होता।
बहू को पिछली सीट पर लेकर रमनी ही गाड़ी में बैठी। विक्की कार चला रहा था । जल्दबाजी में विक्की से कार चलाई नहीं जा रही थी एक जगह गाड़ी जब दुसरी गाड़ी से टकराने को हुई तो रमनी चीख पड़ी," बस….बस भगवान अब और परीक्षा मत लो मेरी । मैं थक चुकी हूं अब फिर से इतिहास मत दोहराना।"

तभी जैसे चमत्कार हुआ गाड़ी को एक ख़रोंच तक नहीं आई और गाड़ी अस्पताल के आगे आकर खड़ी हो गई।
फटाफट बड़ी बहू को लेबर रूम ले जाया गया और तकरीबन आधे घंटे बाद बच्चों के रोने की आवाज बाहर आई।रमनी तो पागल सी होकर पहले ही टहल रही थी वो तो बावरी सी हो गई आवाज सुनकर । नर्स ने बाहर आकर कहा,"मां जी , जुड़वां बेटियां हुई है बधाई हो घर में लक्ष्मी आई है।"
रमनी ने पर्स से पांच सौ की गड्डी निकाली और नर्स को बधाई दे दी।
दोनों बच्चियों को जब बाहर लाया गया तो रमनी हैरान रह गयी हूबहू जिया और सिया की कार्बन कॉपी थी दोनों।रमनी के मुंह से सहसा निकल गया," मेरी जिया और सिया लौट आई है ।सुन रहा है ना विक्की तू ,आप भी सुन लो अपनी बेटियां अपने घर वापस आ गयी है।, चंचला दीदी मैं आप की अमानत को बड़ा सम्भाल कर रखूंगी।"

कहते हैं रमनी ने दोनों पोतियों के जन्म का उत्सव इतनी धूमधाम से मनाया था कि पूरे शहर में उसकी चर्चा रही थी।हर वक्त दोनों को अपने कलेजे से लगा कर रखती थी । दोनों लड़कियों को लड़कों से भी ज्यादा पाल पोस कर बड़ा किया रमनी ने ।

आज अस्सी साल की बुढ़िया दरवाजे पर टकटकी लगाकर बैठी है ।शायद किसी का इंतजार कर रही है ।तभी पुलिस की चार पांच जिप्सी आकर दरवाज़े पर रुकती है और उसमें से एक लड़की उतरती है और उतरते ही दरवाज़े पर बैठी बुढ़ी औरत को सैल्यूट करती है लड़की की वर्दी पर लिखा है "आई पी एस सिया सिंह "
बुढ़ी औरत की आंखों में ख़ुशी के आंसू बहने लगते हैं ।उसके थोड़ी देर बाद एक गाड़ी और दरवाज़े पर आकर रुकती है।उस से भी एक लड़की बाहर निकलती है जिसके कोट पर लिखा है" एडवोकेट जिया सिंह"
वह तुरंत बुढ़ी औरत के पैर छूती है ।

आज रमनी की सालों की मेहनत सफल हो गयी थी ।उसने जो वादा चंचला दीदी से किया था वो पूरा कर दिखाया था ।वह उपर की ओर नजरें उठा कर आसमान की ओर देखती है जैसे धन्यवाद दे रही हो ।अपने भगवान का,अपनी चंचला दी का ,अपने प्रियतम का , जिन्होंने उसे शक्ति दी अपनी खोई हुई आत्मा को वापस पाने के लिए ।वो प्यार की पुजारिन फिर से एक बार प्यार को मानने लगी थी और अपनी पोतियों को भी इतना समर्थ बना दिया था कि वो किसी भी परिस्थिति का मुकाबला कर सके।वो सच्चे प्यार को पहचान सके और जिंदगी में कभी किसी से ये पूछने की नौबत ना आये कि "क्या यही प्यार है?"
वह अपनी दोनों बेटियों को लेकर घर के अंदर चली गई।


(इति)

30
रचनाएँ
क्या यही प्यार है?--2
5.0
जोगिंदर,रमनी और चंचला के प्यार को जानने के लिए आपको "क्या यही प्यार है" का सीजन :-1 पढ़ना होगा।अब हम आप को प्यार के एक अलग स्वरुप से अवगत कराएंगे।आईए आप और हम साथ साथ महसूस करें सिया और जिया के प्यार को।कितनी शिद्दत से उन्होंने प्यार किया अपने अपने महबूब से । क्या वो सफल हो पाई अपने अपने प्यार को पाने में? आइए जानें।
1

क्या यही प्यार है -2 (भाग:-1)

19 जुलाई 2023
19
8
5

समय का पहिया घुमता रहा ।रमनी और जोगिंदर अपनी गृहस्थी मे रम गये । जोगिंदर शहर चला गया पढ़ने । वहां से अपनी पढ़ाई पूरी करके सरकारी नौकरी पर लग गया था ।रमनी जोगिंदर की पढ़ाई के दौरान गांव मे ही रही। दो ब

2

क्या यही प्यार है?:-2(भाग:-2)

20 जुलाई 2023
8
6
1

गतांक से आगे:-जोगिंदर की सांसें बहुत तेजी से चल रही थी ।उसने सपने मे देखा ।जैसे रमनी अपनी मां के यहां से वापस हवेली की ओर आ रही थी । रास्ते मे एक दम से रमनी जोर जोर से चिल्लाने लगी । जोगिंदर ने जब उसक

3

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-3)

22 जुलाई 2023
9
8
0

गतांक से आगे:-रमनी शहर जा रही थी अपनी गृहस्थी बसाने ।गांव से नाता टूटता जा रहा था ।वह जैसे ही गाड़ी की अगली सीट पर बैठी तभी अचानक से एक काली बिल्ली हवेली के दरवाजे से निकल कर उनके सामान वाली गाड़ी मे

4

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-4)

22 जुलाई 2023
11
9
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर ने देखा गैस पर जो खीर का पतीला रखा था वह औंधें मुंह पड़ा था सारी गैस खीर से लबालब हो गयी थी और वही काली बिल्ली..…. हां हां वही काली बिल्ली जो सामान के साथ गांव से शहर उनके साथ आय

5

क्या यही प्यार है -2(भाग:-5)

25 जुलाई 2023
9
8
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर ने रमनी को झिंझोड़ कर पूछा," कौन आ गयी और किसी ले जाएगी?"पर रमनी तो जैसे शून्य में निहार रही थी जैसे उसका सामना साक्षात मौत से हो गया हो और अचानक से फिर चीखते हुए बेहोश हो गयी।जो

6

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-6)

25 जुलाई 2023
8
6
0

गतांक से आगे:-कहते हैं इंसान जो बात सोचता सोचता सोता है अक्सर वही स्वप्न में आ जाता है। जोगिंदर चंचला के विषय में सोच रहा था और सो गया तो उसे एक स्वप्न दिखाई दिया जैसे चंचला पूरा श्रृंगार करके ड्

7

क्या यही प्यार है -2(भाग:-7)

26 जुलाई 2023
9
7
0

गतांक से आगे:-रमनी ने हाथ में लगे टांकों को देखा और घबराकर पूछा,"ये क्या हो गया हाथ पर?"जोगिंदर ने माहौल को सहज करते हुए कहा,"अरे कुछ नहीं रमनी तुम्हें तो पता है आजकल लोग स्कूटर वगैरह कैसे चलाते

8

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-8)

27 जुलाई 2023
8
7
0

गतांक से आगे:-कमला के इस प्रकार चेताने से रमनी ने आंखें खोली और बोली,"अरे …तुम्हारे साहब आये थे ना अभी ।बता मैं इतने दर्द में हूं और ये मुझे छोड़कर जाने की बात कर रहें हैं।"कमला अचरज से रमनी को देखते

9

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-9)

27 जुलाई 2023
8
7
0

गतांक से आगे:-रमनी पागलों की तरह अपनी मां का चेहरा देखने लगी और झल्ला कर बोली,"क्या मां तुम भी ऐसे ही बोलती रहती हो माना जब बच्चे हुए तब इनको काम के सिलसिले में जाना पड़ गया पर इसका मतलब ये तो नहीं कि

10

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-10)

28 जुलाई 2023
9
7
0

गतांक से आगे:-रमनी को ऐसे लग रहा था जैसे उसकी सारी थकान उतर गयी हो । स्पर्श जाना पहचाना सा लगा।वह अर्ध निंद्रा में थी उसे साफ साफ महसूस हो रहा था वह जोगिंदर ही था ।उसने देखा जोगिंदर उसके सिरहाने खड़ा

11

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-11)

28 जुलाई 2023
8
6
0

गतांक से आगेआज जोगिंदर को चौदह साल हो गये रमनी को छोड़कर गये हुए ।रमनी ने एक मर्द की तरह अपनी सारी जिम्मेदारी निभाईदोनों जुड़वां बेटियों सिया और जिया और दोनों बेटे विक्की और गौतम के लिए अप

12

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-12)

28 जुलाई 2023
8
6
0

गतांक से आगे:-रमनी एकदम से हड़बड़ा कर उठ बैठी और अपने आप को चेताया तो उसने पाया वहां कोई भी नहीं था।नौकर ने एक बार फिर से दरवाजा खटखटाया,"बड़ी मां कोई आया है वो आप से मिलना चाहता है।"रमनी अनमने ढंग से

13

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-13)

29 जुलाई 2023
7
6
0

गतांक से आगे:- दोनों ने जिद भी ऐसी कर ली थी ना कि कमला से ना उगलते बनता था ना निगलते ।अगर वो चंचला का सत्य सिया और जिया को बता देती तो उसे रमनी मेमसाब का डर लगता था और नहीं बताती तो उन दोनों की क

14

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-14)

29 जुलाई 2023
5
5
0

गतांक से आगेजोगिंदर को चंचला की आत्मा अपने साथ ले तो गई पर वो मन से कभी चंचला का नहीं हो पाया था।उसे सूरज सेन वाले जन्म की कोई बात याद नहीं थी।पर कहते हैं जब कोई आत्मा किसी पर मोहित हो जाती है तो वो उ

15

क्या यही प्यार है -2(भाग:-15)

29 जुलाई 2023
7
6
0

गतांक से आगे:-सारा रास्ता सिया का सोच में ही कट गया कि ये नसीब है वो इस कोचिंग संस्थान में आखिर पढ़ कैसे पा रहा है । यहां की फीस जुटाना कोई आसान काम नहीं है।घर आ गया तो रमनी दरवाजे पर ही खड़ी थी दोनों

16

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-16)

30 जुलाई 2023
8
7
0

गतांक से आगे:-पहले तो सिया को लगा ये उसका वहम है ।वह बार बार आंख मसलने लगी लेकिन वो परछाईं लगातार उनके पलंग के चक्कर काटते हुए उसके बिल्कुल पास आ रही थी।सिया जैसे अर्ध निद्रा में थी।उसने देखा एक बहुत

17

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-17)

30 जुलाई 2023
8
8
0

गतांक से आगे:-सिया की सुबह थोड़ी देर से आंख खुली थी।जब वह जगी तो जिया उसे झिंझोड़ रही थी "क्या बात है सिया दीदी आज उठना नहीं है क्या? घोड़े बेचकर सो रही हो नहीं तो इस वक्त तक तो तुम पूजा करके भी

18

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-18)

30 जुलाई 2023
6
5
0

गतांक से आगेनसीब की बेचैनी बढ़ती जा रही थी कि आखिर ये क्या बला है ।अभी इसने फोन पर उस आदमी का हुलिया बताया और दस मिनट में वो आदमी ढ़ेर हो गया।" मियां आप कौन हैं?" नसीब ने झिझकते हुए पूछा।वह आदमी थोड़ा

19

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-19)

30 जुलाई 2023
5
5
0

गतांक से आगे:-आज नसीब पूरे मूड में था ।सुबह से ही तैयार हो रहा था इंस्टीट्यूट जाने के लिए ।कमल देख रहा था नसीब ने बड़े करीने से दाढ़ी तराशी थी ।और आज जो पेंट शर्ट पहनी थी वो गजब ढा रही थी उस पर । इत्र

20

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-20)

30 जुलाई 2023
7
7
0

गतांक से आगे:-मिस्टर अशोक बजाज टैक्सटाइल बिजनेस में जाना माना नाम था पर आजकल कुछ डरे डरे से रहते थे।"जोगिंदर एंटरप्राइजेज" बहुत तेजी से टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में उभर कर आ रहा था जिसके कारण उनकी साख धीर

21

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-21)

31 जुलाई 2023
7
6
0

गतांक से आगे:-सिया ने एक बहादुर योद्धा की तरह बेड पर खड़े हो कर कहा," देखा जाएगा कमला मां ।जब प्यार कर ही लिया है तो डरना किस बात का । क्या पापा ने प्यार नहीं किया था मां से फिर हम इस अनमोल अहसास से द

22

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-22)

31 जुलाई 2023
5
5
0

गतांक से आगे:-तभी सिया को चीखते देखकर जिया का ध्यान भी उधर गया तो कमरे की खिड़की पर राजू ड्राइवर को खड़े पाया ।आज वो जल्दबाजी में किताबें गाड़ी में ही भूल आई थी।जिसे देने के लिए राजू उनके क्लास में पह

23

क्या यही प्यार है -2(भाग:-23)

31 जुलाई 2023
5
5
0

गतांक से आगे:- जिया की सारी रात आंखों ही आंखों में कट गई।सुबह जब नौकरों ने देखा ऊपर सीढ़ियों के दरवाजे की सिटकनी टूटी हुई है तो उनका माथा ठनका । उन्होंने सारा घर छान मारा कि कहीं चोरी तो नहीं हो

24

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-24)

31 जुलाई 2023
5
5
0

गतांक से आगे:-मिस्टर बजाज बहुत शातिर खिलाड़ी थे उन्होंने कमल को बैठने का इशारा करके स्वयं खड़े हो गये रमनी का स्वागत करने के लिए ।"अरे…रे आप और यहां ? सब ठीक तो है ।और सुनाइए मिल में काम कैसा चल रहा ह

25

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-25)

31 जुलाई 2023
6
5
0

गतांक से आगे:- रमनी सहसा चौंकी ,"इतने दिनों बाद "चंचला " अब इसे क्या ले जाना है मुझे से छीन कर ।पहले पति ले गयी, फिर मेरे बच्चों को अपना कहने लगी।उनकी हर बात में टांग अड़ाते थी कि तुम बेटियों को

26

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-26)ं

1 अगस्त 2023
5
3
0

गतांक से आगे:-रमनी तो जैसे पत्थर की मूरत हो गई थी सिया की मौत के बाद ।बार बार अपने मन को धिक्कारती कि ये क्या कर दिया तूने रमनी ? क्या तेरा वहम और अहम् इतना बड़ा हो गया था कि तूने अपनी ही बच्ची को मार

27

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-27)

1 अगस्त 2023
7
5
0

गतांक से आगे:-जो बात चंचला कहकर गई थी वो बात काफी समय से रमनी को भी खटक रही थी कि आखिर अशोक बजाज जैसे इंसान का बेटा जो करोड़ पति है उसके लिए तो बहुत से बड़े बड़े खानदान और पैसे वालों के रिश्ते आ सकते

28

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-28)

1 अगस्त 2023
4
4
0

गतांक से आगे:-रमनी आज सुबह सवेरे ही उठ गयी थी । दरअसल विक्की और गौतम की सगाई एक ही परिवार में दो बहनों के साथ हुई थी ।वो जिया की शादी में तो नहीं आ पाये थे लेकिन बाद में आ रहे थे ।दूसरा आज जिया भी पगफ

29

क्या यही प्यार है -2(भाग:-29)

1 अगस्त 2023
4
4
0

ंगतांक से आगे:-इधर रमनी का पलंग जोर जोर से उछलने लगा ।रमनी समझ गई कि चंचला दीदी है वो कुछ कहना चाहती है ।तभी उसे ऐसे लगा जैसे चंचला उससे कह रही हो "जा रमनी जा ,बचा ले जिया को वो मरने जा रही है ।वो बहु

30

क्या यही प्यार है?-2(भाग:-30)

1 अगस्त 2023
7
5
0

गतांक से आगे:-चंचला खुश थी क्योंकि सदियों बाद उसे मुक्ति मिल रही थी । आखिरकार प्रेत योनि में वह सदियों भटकी थी ।उसने अपनी भक्ति से भगवान को प्रसन्न किया और उनसे मुक्ति मांगी। अपनी और अपने सूरजसेन (जोग

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए