Lucknow: हमारे देश में लोग धर्म के प्रति बड़ी श्रद्धा रखते हैं। हिन्दू धर्म में गौ माता को विशेष आस्था का केन्द्र माना जाता है।
एक ऎसा ही मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के जय प्रकाश नगर में पिछले दिनों से आलू में उभरे गौ माता के स्वरूप ने इसे और बल दिया है। स्थानीय लोगों ने जब यह खबर सुनी तो आलू में उभरी गौ माता की झलक देखने वालों का तांता ही लग गया। जिसे भी यह बात पता चली वह बस एक झलक पाने के लिए चल पड़ा।
इसके बाद तो लोगों के कहने पर उस आलू को वहीं के छोटे से मंदिर में रखकर पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का दौर शुरू हो गया है। यही नहीं इसे देखने आने वाले लोग अपने मोबाइल फोन में फोटो खींचने के साथ ही वीडियो भी बना रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि जिस शख्स के आलू में बछड़ा रूपी गौ माता की यह झलक दिख रही है, उसने इसके दर्शन के लिए आने वाले लोगों से चढ़ावे के रूप में रूपये-पैसे नहीं चढ़ाने की अपील की है। उनका कहना है कि इसके चलते लोग इसे आस्था के बजाय पैसे ऎंठने का धंधा बताने लगते हैं।
गौरतलब है कि दादरी कांड के बाद देशभर में गाय को लेकर शुरू हुई सियासत में गाय को राष्ट्र पशु घोषित करने के साथ ही बीफ को बैन करने की मांग ने भी जोर पक़ड लिया है। इसको लेकर तमाम सियासी दलों ने अपने फायदे के लिए खूब जमकर सियासी रोटियां भी सेंकी।
.