हिन्दू शब्द का अर्थ – अरबी – फ़ारसी – लिपियों – व्याख्याकारों के संग्रह से –
—————————————————————————————-
हिन्दू दर मुहावरा फारसियां ब मअने दुज़दो रहज़नों ग़ुलाम मे आयद।
अर्थ – हिन्दू शब्द फ़ारसी भाषा के अनुसार
चोर,
डाकू,
रहजन (मार्ग का लुटेरा)
और
ग़ुलाम (दास, बंदी)
के अर्थो में आता है
सन्दर्भ – ग़यास – ग़यास नामी कोष
—————————————-
हिन्दू बकसर ग़ुलाम व बन्दह, काफ़िर व तेरा।
अर्थ : हिन्दू का अर्थ ग़ुलाम, कैदी, काफ़िर और तलवार है।
सन्दर्भ – कशफ – कशफ नामी कोष
——————————————-
चे हिन्दू हिंदुए काफ़िर चे काफ़िर, काफ़िर रहजन।
चे रहज़न रहज़ने ईमान
अर्थ :
हिन्दू क्या है ?
हिन्दू काफ़िर है।
काफ़िर क्या है ?
काफ़िर रहज़न है।
रहज़न क्या है ?
रहज़न ईमान पर डाका मारने वाला है।
(सन्दर्भ – चमन बेनज़ीर)
…………………………….
क्या अभी भी अपने को हिन्दू कहोगे ?
नोट : पोस्ट पर बेतुकी और व्यर्थ चर्चा – तथा भद्दी भद्दी गालियां देने से पूर्व सोच ले की आप स्वयं अपने को “हिन्दू” गर्व से कहकर – खुद ही अपने पर पड़ी गाली को गर्वान्वित करते हो –
कृपया असभ्य चर्चा न करे –
मेरे पास १०० से भी ऊपर प्रमाण हैं – हिन्दू शब्द के अर्थ के – इसलिए कुतर्क करने से अच्छा है – सत्य को जाने –
वेदो में ईश्वर पुत्र “आर्य” हैं – और कुछ नहीं तो कम से कम अपने पुरखो को तो हिन्दू कहकर अपमानित न करे –