संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में 805 मिलियन लोग या फ़िर कहें तो पृथ्वी पर हर नौ लोगों में से एक भुखमरी का शिकार है. वैशविक भूख सूचकांक 2014 में भारत 194.6 मिलियन कुपोषित लोगों के साथ 76 देशों में से 55 वें स्थान पर है. दुनिया के एक चौथाई कुपोषित लोग भारतीय हैं. जहां एक तरफ़ भुखमरी के मामले में भारत वैश्विक स्तर पिछड़ा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ़ भारत में ही हर साल 44,000 करोड़ रुपये का खाने लायक भोजन बर्बाद होता है!
हर भारतीय चाहे तो वह भारत को भुखमरी की समस्या से निजात दिलवा सकता है. हम दिन में तीन बार भोजन करते हैं और अधिक मात्रा में भोजन बर्बाद भी करते हैं, अगर हम अपने भोजन को बर्बाद करने के बजाय उसे किसी भूखे को खिलाएं तो हम भूख से मरने वाले लोगों की जान बचा सकते हैं. नीचे कुछ ऐसी तस्वीरें दी गई हैं जिन्हें देखने के बाद आप खाना बर्बाद करने से पहले दो बार तो ज़रूर सोचेंगे!
Source: dorisfleckimages
50943
ये तस्वीरें देखने के बाद आप खाना बर्बाद करने से पहले दो बार ज़रूर सोचेंगे