पिछले दिनों NASA के वै ज्ञान िकों (Scientists) का एक दल मानसरोवर झील (Mansarovar Lake) घूमने आया थे. उन्होंने उसके कभी ना खराब होने वाले पानी का टेस्ट किया. टेस्ट में उन्होंने पाया कि मानसरोवर झील के जल में ऐसे सेल्स मौजूद हैं जो कैेंसर (Cancer) को जड़ से खत्म कर देते हैं. तमाम ग्रन्थ, पुराण बताते हैं कि कैलाश (Kailash) पर महादेव का वास है. हजारों लोग कैलाश के दर्शन करने जाते हैं.
कुछ लोग तो सीधा महादेव तक पहुंचने की आस लेकर कैलाश मानसरोवर तक जाते हैं लेकिन दूर से ही दर्शन करके लौटना पड़ता है. दरअसल आज हम आपको एक ऐसा सच बताने जा रहे है जिसे जानकार आप हैरान हो जाओगे. तो आइये जानते हैं कि आखिर क्यों कैलाश पर इंसान नहीं जा पाता, वहां है क्या ऐसा ?
बता दें कि भगवान का स्वरूप, उसका आकार वास्तव में कैसा है. इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है. ईश्वरीय शक्ति पर विश्वास करने वाले लोग, जिन्हें सामान्य भाषा में आस्तिक कहा जाता है. जिस रूप में उस शक्ति को देखना चाहते हैं, उसे वैसा ही स्वरूप दे देते हैं. हिन्दू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवताओं का जिक्र किया गया है, जिनका निवास स्वर्ग में बताया गया है. लेकिन ऐसा माना जाता है कि महादेव शिव, जिनके हाथ में सृष्टि के विनाश की बागडोर है, अपने परिवार के साथ कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं.