अयोध्या में 1992 में एक मस्जिद को गिराया गया
ये मस्जिद आतंकवादी बाबर के समय में बनाया गया, जो की भारत में कत्लेआम और लूट करने आया था
मस्जिद के टूटने की जांच आजतक करवा रही है हमारी कोर्ट
बीते दिनों मस्जिद को तोड़ने की साजिश के लिए 15 हिन्दू नेताओं के खिलाफ भी जांच का आदेश दिया गया है
खैर, बड़ा सवाल तो अब कश्मीर में हुए अत्याचारों पर भी उठने लगा है जो 1990 के बाद हुए
कश्मीर में 1 नहीं बल्कि बाबरी मस्जिद से भी बड़े सैंकड़ो मंदिर तोड़े गए, मंदिरों में आग लगा दी गयी और इतना ही नहीं लाखों हिन्दू भगाये गए, महिलाओं का बलात्कार के बाद क़त्ल हुआ
बच्चों के शवों की फोटो आज भी मौजूद है
यहाँ प्रश्न तो मन में उठता ही है की, मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट टिपण्णी कर चूका है की, “बाबरी ढांचे का ढहना देश की धर्म निरपेक्षता को हिलाने वाला था”
कोर्ट ऐसी ही टिपण्णी कश्मीर में हिन्दुओ के कत्लेआम पर, मंदिरों के तोड़े जाने पर करेगा ?
करेगा तो कब करेगा, मंदिरों और लाखों हिन्दूओं को कब न्याय मिलेगा इस देश में, मिलेगा भी या नहीं ये भी बड़ा प्रश्नचिह्न है।