सबसे ज्यादा पवित्र तुलसी का पौधा होता है। कहते है जिस घर में तुलसी का पौधा नहीं होता उस घर में भगवान भी रहना पंसद नहीं करते। घर में तुलसी का पौधा लगाने से कलह और दरिद्रता दूर होती है। तुलसी कई समस्याओं को आसानी से दूर कर सकती है। अगर तुलसी को दूध के साथ मिलाकर खाए तो यह कई बीमारियों के लिए फायदेमंद साबित होता है। चलिए आज हम आपको बताएगें कि कैसे तुलसी की पत्तियां उबलते दूध में मिलाकर पीने से आप सेहतमंद रह सकते है।
– तनाव : दूध और तुलसी का सेवन करने से नर्वस सिस्टम भी ठीक रहता है। इसे पीने से तनाव दूर होता है।
– किडनी स्टोन : अगर किसी व्यक्ति की किडनी में स्टोन है तो इस दूध का सेवन करें। इसका सेवन करने से स्टोन धीरे-धीरे गलना शुरू हो जाएगा।
– सिरदर्द : अगर किसी को ज्यादातर सिरदर्द की शिकायत रहती है तो तुलसी और दूध के फेटकर हर रोज पीएं। इससे सिरदर्द से काफी राहत मिलेगी।
– सांस सम्बंधी रोग : जिन लोगों को सास सम्बंधी कोई बीमारी है तो वह भी इस दूध का सेवन करें। इसे पीने से आपको काफी आराम मिलेगा।
-हृदय को रखें स्वस्थ : अगर किसी व्यक्ति को हृदय रोग है तो ऐसे लोगों को सुबह खाली पेट दूध और तुलसी का सेवन करेंनहीं करें इन चीजों का सेवन, हो सकती हैं यादाश्त कमजोर!।
यहां पढें: लाइफस्टाइल एंड हेल्थ के खास आर्टिकल्स
घर में जलाए तेज पत्ता, मिलेंगे ये लाभ!
ऐसे कीजिए सफेद बालों को काला, अपनाएं ये टिप्स!
क्या आप घमौरियों से परेशान हैं, तो अपनाएं ये टिप्स…!
§
नई दिल्ली। अपने खास अंदाज और शान की सवारी के तौर पर मशहूर रॉयल एनफील्ड ने इतिहास रच दिया है। अप्रैल का माह बुलेट के लिए बेहद खास रहा है। भारतीय टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर रॉयल एनफील्ड ने बिक्री के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
आयशर मोटर्स के स्वामित्व वाली रॉयल एनफील्ड ने सिर्फ अप्रैल 2017 में ही 60,142 यूनिट बेच दीं। इसकी बिक्री में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी ने अप्रैल 2016 में 48,197 यूनिट बेची थीं। कंपनी के अनुसार 350cc इंजन कैपेसिटी वाली बुलेट की बिक्री में 30 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। अप्रैल 2017 में 56,349 यूनिट बिकी।
फिर बढ़ाएं सरकारी तेल कंपनियों ने Petrol-diesel के दाम
350cc से हैवी इंजन वाली बाइक (कॉन्टिनेंटल जीटी, बुलेट 500cc तथा क्लासिक 500cc) की बिक्री में 23 प्रतिशत की गिरावट नजर आई। इस माह इनकी सिर्फ 3,793 यूनिट ही बिक पाईं। जबकि, अप्रैल 2016 में इनकी 4,938 यूनिट बिकी थीं।
जहां एक ओर नोटबंदी और बीएस3 के चलते कई बाइक कंपनियां संकट के दौर से गुजर रही हैं ऐसी परिस्थिति में रॉयल एनफील्ड बिक्री के मामले में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।
पीयूष गोयल बोले, 3 वर्षो में बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक कारें उतारेगी सरकार
आंकड़ों की बात करें तो कंपनी ने इस माह 25 प्रतिशत की सेल्स ग्रोथ दर्ज की है। साल 2016 के अप्रैल महिने में कंपनी ने 47 हजार 37 मोटरसाइकिलों की घरेलू बिक्री की थी जो कि इस वर्ष अप्रैल महिने में 25 प्रतिशत बढ़कर 58 हजार 564 यूनिट की हो गई।
जानिए, खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने के फायदे! – Business Sandesh